Top News
Next Story
NewsPoint

एसआईपी में निवेश करने वाले निवेशक इन 5 मंत्रों की बांध लें गांठ, खूब होगा मुनाफा

Send Push
निवेश के विकल्पों में से म्यूचुअल फंड का एसआईपी (Mutual Fund SIP) पसंदीदा आप्शन बन गया है. जिसमें निवेश करके बड़ा फंड एकत्रित किया जा सकता है. इसके जरिये एक निश्चित अमाउंट हर महीने निवेश किया जाता है. शेयर बाजार में पैसा लगाने में जितना रिस्क होता हो उतना रिस्क इस विकल्प में नहीं होता. कई सरकारी योजनाओं में जितना रिटर्न मिलता है उससे कई ज्यादा रिटर्न एसआईपी में निवेश करने पर मिलता है.यदि आप भी एसआईपी में निवेश करते हैं तो इन 5 बातों पर ध्यान रखकर और ज्यादा मुनाफ़ा कमा सकते हैं - जितनी जल्दी शुरुआत, उतना ज्यादा मुनाफानिवेश (Investment Tips) की शुरुआत जितनी जल्दी की जाए उतना ज्यादा अच्छा होता है. ऐसे ही एसआईपी में निवेश (Investment In SIP) की शुरुआत जितने जल्दी और जितने लम्बे समय तक जारी रखेंगे आपको उतना ज्यादा मुनाफ़ा होगा. वित्तीय एक्सपर्ट्स भी कहते हैं कि युवाओं को अपनी पहली सैलरी के साथ ही एसआईपी की भी शुरुआत कर देनी चाहिए. ताकि एक बड़ा फंड एकत्रित किया जा सके. निवेश के प्रति रहे अनुशासितयदि आप एसआईपी में निवेश कर रहे हैं और बेहतर मुनाफ़ा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने निवेश के प्रति अनुशासित रहे. जिस तिथि को इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर रहे हैं उसी तिथि को हर महीने निवेश करते थे. निवेश में अनुशासित रहने का यह फार्मूला केवल एसआईपी में ही नहीं बल्कि निवेश के अन्य विकल्पों में भी अपनाएं. एसआईपी में निवेश बाजार देखकर नहीं करेंआमतौर पर एसआईपी में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश किया जाता है. ऐसे में बाजार में आई कमजोरी को देखते हुए निवेश को बंद नहीं करें. बाजार का मूड देखकर निवेश न करें, जिससे लॉन्ग टर्म में आप बेहरत मुनाफ़ा कमा पाएंगे. आय बढ़ने पर बढ़ाएं निवेशजब भी आपकी आय बढती है तो एसआईपी के अमाउंट को बढ़ाना भी एक समझदारी का फैसला साबित हो सकता है. टाइम टू टाइम टॉप-अप करने से बेहतर वेल्थ क्रिएशन में मदद मिलेगी. अपने वित्तीय लक्ष्यों और जरूरत के हिसाब से करें फंड का चुनाव आप एसआईपी की शुरुआत किस लक्ष्य से कर रहे हैं उसके अनुसार ही निवेश करें. आपकी जरूरत लॉन्ग टर्म या शॉर्ट टर्म हो सकती है. जिसके अनुसार निवेश करके बड़ा फंड एकत्रित किया जा सकता है.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now