Top News
Next Story
NewsPoint

शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच 20 रु से कम कीमत वाले इन 5 Penny Stocks में आया उछाल, 1 हफ्ते में दिए 30% तक रिटर्न

Send Push
नई दिल्ली: अक्टूबर महीने का पहला सप्ताह शेयर बाजार के लिए काफी निराशाजनक साबित हुआ. इस सप्ताह में सेंसेक्स 4000 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज किया, जबकि निफ्टी भी 25000 के लेवल पर पहुंच गया. हालांकि शेयर मार्केट में इस भारी गिरावट के बावजूद कुछ स्मॉल कैप स्टॉक ने अपने निवेशकों पर नुकसान की आंच नहीं आने दी है, इन्होंने 30 प्रतिशत तक का मुनाफा कराया है. हम जिन पेनी स्टॉक की बात करें है, उनका मार्केट कैप कम से कम 1000 करोड़ रुपये है और इनकी कीमत 20 रुपये से कम है. Real Eco-Energyरियल स्टेट और न्यूज के बिजनेस में शामिल Real Eco-Energy के शेयरों ने अपने निवेशकों को बीते सप्ताह शानदार मुनाफा दिया है. एक हफ्ते में यह शेयर 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज किया है और शुक्रवार को 11.64 के भाव पर बंद हुआ. PMC Fincorpनॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी PMC Fincorp के शेयरों ने भी पिछले हफ्ते अच्छा प्रदर्शन किया है. यह एक हफ्ते में अपने निवेशकों को 26 प्रतिशत का रिटर्न दिए हैं. शुक्रवार को भारी गिरावट के बीच इसके शेयर 5.59 रुपये के लेवल पर बंद हुए. इस कंपनी को साल 1985 में निगमित किया गया था. B.C. Power Controls हमारी लिस्ट में तीसरे स्थान पर B.C. Power Controls का नाम है. इसने एक हफ्ते में 20 प्रतिशत का मुनाफा दिया है. शुक्रवार को पीसी पावर कंट्रोल के शेयर 5.11 के लेवल पर बंद हुए. यह कंपनी मेटल और केबलों के मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में शामिल है. Franklin Industries इसके बाद अहमदाबाद स्थित एग्री प्रोडक्ट और सोना चांदी के आभूषण के व्यापार में शामिल Franklin Industries के शेयरों ने अपने निवेशकों को 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके शेयर शुक्रवार को 2.56 के लेवल पर बंद हुए. Kretto Sysconइंफॉरमेंशन टेक्नोलॉजी कंपनी Kretto Syscon के शेयरों ने पिछले सप्ताह 19 फीसदी की बढ़त हासिल की है. शुक्रवार को यह 1.29 रुपये के लेवल पर बंद हुए. अस्वीकरण : इस लेख में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से जानकारी दी गई है, वे इकनॉमिक टाइम्स हिंदी का प्रतिनिधित्व नहीं करते. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टीफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now