Top News
Next Story
NewsPoint

SJVN, Adani Green और RailTel समेत ये स्टॉक बदलेंगे मार्केट की चाल, रहेगी निवेशकों की नजर, जाने क्या है वजह?

Send Push
नई दिल्ली: गुरूवार के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हाई लेवल पर पहुंचकर बंद हुए. जहां एक तरफ सेंसेक्स 0.78 प्रतिशत बढ़कर 85,836 के लेवल पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी ने 0.81 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 26,216 के लेवल पर क्लोजिंग दी. ऐसे में आज जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नजर बायोकॉन, SJVN, अदानी ग्रीन, यूनियन बैंक, नुवामा वेल्थ, Railtel जैसे स्टॉक पर रहने वाली है. Bioconबायोकॉन ने मिडल ईस्ट के कुछ चुनिंदा देशों में डायबिटीज के इलाज और क्रॉनिक वेट मैनेजमेंट के लिए अपने जीएलपी-1 प्रॉडक्ट के व्यावसायीकरण के लिए ताबुक फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के साथ एक लाइसेंसिंग और सप्लाई एग्रीमेंट पर साइन किए हैं. SJVNराज्य के स्वामित्व वाली एसजेवीएन ने 48,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ महाराष्ट्र में पंप स्टोरेज और फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ 2 इनिशियल समझौतों पर साइन किया है. Adani Greenअदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने इस बात का ऐलान किया है कि उसने टोटल एनर्जीज के साथ 50:50 ज्वॉइंट वेचर पर समझौता कर लिया है. Union Bankएआईयूबीईएफ, एआईयूबीओएफ, यूबीएसए और यूबीआईईयू, जो कि दिल्ली के संयुक्त फॉरम है, जिसमें कस्ट्यूमर सर्विस एसोसिएट और ऑफिस एसोसिएट्स शामिल है, ने 27 सितंबर को हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव रखा है. Nuvama Wealth Managementरिपोर्ट के अनुसार, एडेल फाइनेंस और ईकैप इक्विटीज ब्लॉक डील की मदद से नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट में 6.4 प्रतिशत की इक्विटी बेच सकते हैं. RITESराइट्स कंसोर्टियम ने दिल्ली मेट्रो प्रोजेक्ट्स में 87.58 करोड़ रुपये की सबसे कम बोली लगाई है. RailTel Corpरेलटेल कॉर्प को ग्रामीण विकास विभाग, मंत्रालय, महाराष्ट्र से 155.72 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now