Top News
Next Story
NewsPoint

गृहणियों के लिए कमाल का है ये इन्वेस्टमेंट ऑप्शन, हर महीने केवल 500 रुपये की बचत से जोड़ लेंगी लाखों रुपये, जानें कैसे

Send Push
नौकरीपेशा महिलाएं आसानी से बचत कर सकती हैं और अपने नाम पर निवेश (Investment Plan) की शुरुआत भी कर सकती है. लेकिन गृहणियों के लिए बचत (Investment Tips for housewives) करना थोड़ा मुश्किल होता है. फिर भी घरेलू महिलाएं हर महीने के खर्च की रुपये से बचत कर ही लेती है.यदि महिलाएं हर महीने केवल 500 रुपये की भी बचत करती हैं तो सही निवेश के साथ इससे लाखों रुपये का फंड जोड़ा जा सकता है. निवेश के लिए कहीं जाने की नहीं जरूरतमहिलाएं (Investment Tips for housewives) अपनी छोटी बचत करके अपने फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से घर बैठे ही ऑनलाइन निवेश (Online Investment Tips) की शुरुआत कर सकती हैं. लेकिन इसके लिए महिलाओं के नाम पर बैंक खाता होना जरूरी है. क्योंकि बैंक खाते से हर महीने ऑटोमेटिक पैसे कटते रहेंगे. कैसे गृहणियां जोड़ सकती है लाखों रुपये का फंडकोई भी महिलाएं हर महीने 500 रुपये की बचत आसानी से कर लेती हैं. जिसे यदि वे म्युच्यूअल फंड की एसआईपी में लगाए तो इसके जरिये कुछ सालों में ही लाखों रुपये का फंड जमा किया जा सकता है. लॉन्ग टर्म में एसआईपी में निवेश करने पर औसतन रिटर्न 12 फीसदी मिल जाता है. ये ब्याज दर अन्य योजनाओं में मिलने वाले रिटर्न से ज्यादा है. 500 रुपये के निवेश पर कितने साल में जुटा पाएंगे 5 लाख रुपयेमहिलाएं हर महीने 500 रुपये एसआईपी में निवेश करती हैं तो 20 साल लगातार निवेश करने पर आपके निवेश की राशि 1,20,000 रुपये हो जाएगी. इस पर औसतन 12 फीसदी का भी रिटर्न मिलता है तो 20 साल की अवधि में ब्याज की कुल राशि लगभग 3,79,574 रुपये मिलेगी. यानी ऐसे में 15 साल की अवधि में लगभग 5 लाख रुपये का फंड जोड़ा जा सकेगा.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now