Top News
Next Story
NewsPoint

पोस्ट ऑफिस की National Savings Certificate योजना पर मिल रहा तगड़ा रिटर्न, ब्याज, न्यूनतम निवेश सहित जानें पूरी डिटेल

Send Push
नई दिल्ली: केंद्र सरकार मध्यमवर्गीय लोगों के लिए कई तरह की बचत योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं में लोगों की निवेश राशि सुरक्षित तो रहती ही है इसके साथ उस पर हाई रिटर्न भी मिलता है. ऐसी ही एक पोस्ट ऑफिस की लघु बचत योजना नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम है, जो निवेशकों की बीच काफी फेमस है. राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र एक तहत का सेविंग बॉन्ड है, जिसमें नाबालिग, वयस्क या कोई ट्रस्ट निवेश कर सकता है. इसके अलावा, इस स्कीम के तहत दो लोग ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं. इस स्कीम पर सरकार ने 30 सितंबर को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए ब्याज दरों का ऐलान किया है. NSC पर कितना मिलता है रिटर्न नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम की ब्याज दरें अन्य सेविंग स्कीम्स की तहत की प्रत्येक तीन महीने के अंतराल पर परिवर्तित की जाती हैं. 1 अक्टूबर से शुरू होकर 31 दिसंबर को खत्म होने वाली तिमाही के लिए सरकार ने ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है. यानी पिछली तिमाही के दौरान मिलने वाली ब्याज दर ही इस तिमाही भी लागू रहेगी. जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान इस बचत योजना पर 7.7% की सालाना ब्याज मिल रहा था. ऐसे में अक्टूबर -दिसंबर तिमाही में भी यह रहेगा. नेशनल सेविंग स्कीम पांच साल में मैच्योर होती है और इस पर चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ मिलता है. आसान शब्दों में कहें तो, इस योजना के तहत ब्याज पर ब्याज मिलता है. मात्र 1000 रुपये से कर सकते हैं निवेश की शुरुआत बता दें कि इस योजना में नाबालिग, बालिग या ट्रस्ट कोई भी निवेश कर सकता है. इस में निवेश की न्यूनतम राशि 1000 रुपये है, जबकि आप अपनी क्षमता के अनुसार कितना भी पैसा निवेश कर सकते हैं. इस योजना के तहत आप कई खाते खोल सकते हैं. खास बात यह है कि इस योजना में जमा किए गए पैसे पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्सेबल इनकम पर छूट मिलती है.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now