Top News
Next Story
NewsPoint

4200 रु तक पहुंचने की दम रखती है यह Real Estate Share, ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह, 2024 में 58% रिटर्न

Send Push
नई दिल्ली: गुरुवार के दिन भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट देख रहा है दोपहर के 1:09 मिनट पर सेंसेक्स इंडेक्स 1419 अंकों की गिरावट के साथ 82846 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है वहीं निफ्टी इंडेक्स 436 अंकों की गिरावट के साथ 25360 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.शेयर बाजार में इस समय सेलर हावी बनें हुए है. जिस वजह से ज्यादातर शेयर में गिरावट देखीं जा रही है इस दौरान रियल एस्टेट सेक्टर में ऑपरेट करने वाली गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर में भी 4.32 फीसदी की बड़ी गिरावट दिखाई दी है. जिस वजह से यह शेयर 3110 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर है. गोदरेज प्रॉपर्टीज शेयर पर buy की रेटिंगहालांकि गुरुवार के दिन गोदरेज प्रॉपर्टीज कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक की तरफ से बड़ी खबर आई दरअसल ब्रोकरेज ने गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग निर्धारित किया है. 33 फ़ीसदी तेजी की संभावना ब्रोकरेज ने गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर पर 4200 रुपए का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है जो शेयर के 3160 रुपए के लेवल से करीब करीब 33 फ़ीसदी तेजी की संभावना को दिखा रहा है. ब्रोकरेज ने यह कहाब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक हाइलाइट करते हुए कहता है कि गोदरेज प्रॉपर्टीज कंपनी ने अपने ऑपरेटिंग लेवल पर और अधिक डायवर्सिफिकेशन करने के लिए कई सारे प्रयास किए हैं. इनवेस्टेक ब्रोकरेज आगे कहता है कि गोदरेज प्रॉपर्टीज कंपनी की पहचान मार्केट में एक स्थापित ब्रांड के तौर पर है जो कंपनी के सस्टेनेबल सेल्स परफॉर्मेंस में अहम योगदान देता है. गोदरेज प्रॉपर्टीज शेयर परफॉर्मेंसगोदरेज प्रॉपर्टीज शेयर के परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो इस शेयर ने पिछले 1 साल में 99 फ़ीसदी से अधिक का रिटर्न बना कर दिया है जबकि पिछले 1 महीने में यह शेयर 7 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं साल 2024 में यह शेयर 58 फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है. Godrej Properties Ltd कंपनी का मार्केट केपिटलाइजेशन 87791 करोड रुपए हैं.गोदरेज प्रॉपर्टीज कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2025 के जून क्वार्टर रिपोर्ट पर नजर डालें तो..1. जून क्वार्टर में कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स सालाना आधार पर 316 फ़ीसदी से जंप करके 520 करोड रुपए रिपोर्ट हुआ है. 2. जून क्वार्टर के दौरान गोदरेज प्रॉपर्टीज कंपनी का रिवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन सालाना आधार पर 21 फ़ीसदी से गिर करके 739 करोड रुपए रिपोर्ट हुआ है.टेक्निकल मोर्चे अपने डाले तो गोदरेज प्रॉपर्टीज कंपनी का शेयर का रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स इस समय 63.8 के लेवल पर बना हुआ है अर्थात इस समय शेयर ओवरसोल्ड और ओवरबॉट जोन के बीच में बना हुआ है. गोदरेज प्रॉपर्टीज शेयर का MACD इस समय 46.2 के लेवल पर मौजूद है अर्थात इस समय यह सेंट्रल और सिग्नल लाइन के ऊपर बना हुआ है जो कि एक और तेजी का संकेत है. इसका अलावा शेयर 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के सिंपल मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार करते हुए दिखाई दे रहा है.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now