Top News
Next Story
NewsPoint

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में 'वेस्ट से वेल्थ' बन रही है पराली

Send Push

लखनऊ, 3 अक्टूबर . पराली से अक्टूबर-नवंबर में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले प्रदूषण की खबर सुर्खियों में रहती है. लेकिन, इसके उलट उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के प्रयास से पराली अब ऊर्जा और उर्वरक का सोर्स बनकर ‘आम के आम और गुठलियों के भी दाम’ की कहावत को चरितार्थ कर रही है.

फसल काटने के बाद किसानों और पर्यावरण के लिए समस्या मानी जाती रही पराली अब यूपी में वेस्ट से वेल्थ बनकर किसानों की आमदनी, ऊर्जा और बेहतरीन कंपोस्ट खाद के रूप में आमदनी और उत्पादन बढ़ाने का जरिया बनने लगी. यह संभव हो रहा है सीबीजी (कम्प्रेस्ड बायो गैस) प्लांट से. सीबीजी प्लांट के लिए पराली की आपूर्ति कर किसान अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता भी बन रहे हैं.

सीबीजी प्लांट में पराली से ईंधन तैयार हो रहा है और ईंधन बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में किसानों से पराली खरीदी जा रही है. पिछले साल तक उत्तर प्रदेश में दस सीबीजी प्लांट क्रियाशील थे. वर्तमान में सीबीजी के उत्पादन में यूपी देश में नंबर वन है.

सीबीजी की 24 इकाइयों में उत्पादन हो रहा है. 93 इकाइयां निर्माणाधीन हैं. आने वाले समय में प्रदेश में इनकी संख्या बढ़कर सौ हो जाएगी. मार्च 2024 में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी इसकी घोषणा भी कर चुके हैं.

गौरतलब है कि यंत्रीकरण के बढ़ते चलन और श्रमिकों की अनुपलब्धता और श्रम के मंहगा होने की वजह से अब फसलों की कटाई कंबाइन से ही होती है. खरीफ और रबी की प्रमुख फसल धान और गेहूं की कटाई के बाद अगली फसल की तैयारी के लिए इन फसलों के अवशेष जलाने की प्रथा रही है. इसके कारण खासकर धान की कटाई के बाद अक्टूबर-नवंबर में रबी की मुख्य फसल गेहूं की समय से बोआई के लिए पराली जलाने से मौसम में नमी के कारण पर्यावरण की समस्या कुछ इलाकों में गंभीर हो जाती है.

उत्तर प्रदेश राज्य जैव ऊर्जा नीति 2022 के अनुसार कृषि अपशिष्ट आधारित बायो सीएनजी, सीबीजी इकाइयों को कई तरह के प्रोत्साहन के प्रावधान किए गए हैं. सरकार की मंशा हर जिले में सीबीजी प्लांट लगाने की है. इसी क्रम में पिछले साल 8 मार्च को गोरखपुर के धुरियापार में इंडियन ऑयल के सीबीजी प्लांट का शुभारंभ हो चुका है.

उत्तर प्रदेश राज्य जैव ऊर्जा नीति (2022) के बाद इस क्षेत्र में निवेशकों ने खासी रुचि दिखाई है. इसके मद्देनजर योगी सरकार को उम्मीद है कि कि अगले पांच साल में उत्तर प्रदेश में बायोकोल/बायोडीजल का उत्पादन भी मौजूदा स्तर से दो गुना हो जाएगा. इस बाबत आई 26 परियोजनाओं में से 21 को सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है. सरकार का प्रयास है कि अगले साल 2025 तक 20 परियोजनाएं संचलन की स्थिति में आ जाएं.

एसके/

The post उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में ‘वेस्ट से वेल्थ’ बन रही है पराली first appeared on indias news.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now