Top News
Next Story
NewsPoint

भाजपा कार्यकर्ता बोले, हरियाणा के बाद अब जीतेंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव

Send Push

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर . हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगा ली है और पहली ऐसी पार्टी बन गई है जिसकी राज्‍य में लगातार तीसरी बार सरकार बनने जा रही है.

मंगलवार को चुनाव आयोग ने हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए. परिणाम भाजपा के पक्ष में आए हैं. भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है. हरियाणा में भाजपा को 48, कांग्रेस को 37 और अन्य के खाते में 5 सीटें आई हैं.

भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत पर राजधानी दिल्ली में जश्न का माहौल है. मंगलवार से शुरू हुआ जश्न बुधवार को भी देखने को मिला. नांगलोई विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को जलेबी खिलाकर बधाई दी.

भाजपा समर्थकों ने से बात की. एक महिला भाजपा कार्यकर्ता ने कहा कि हरियाणा में विकास की जीत हुई है. देश में पिछले 10 वर्षों में एनडीए की सरकार में महिलाओं को कई सुविधाएं मिल रही हैं. हरियाणा की जीत से हम सभी लोग बेहद खुश हैं.

दूसरे भाजपा कार्यकर्ता ने कहा, मंगलवार से जो जश्न शुरू हुआ है, वह आज भी जारी है. लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी है. हरियाणा विधानसभा में भाजपा की जीत देश के 140 करोड़ लोगों की जीत है. इसके ल‍िए हम पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्र नेतृत्व का धन्यवाद करते हैं.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा है कि हरियाणा की जीत के बाद अब अगले साल जनवरी-फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल करेंगे. भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हैं. दिल्ली के अलावा, महाराष्ट्र, झारखंड के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे.

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा का अगला मिशन दिल्ली विधानसभा है. यहां मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी की सरकार है. ‘आप’ ने विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनानी भी शुरू कर दी है. इनके नेता दिल्ली की सड़कों पर पदयात्रा भी कर रहे हैं. वहीं, भाजपा भी तैयारी कर रही है.

डीकेएम/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now