Top News
Next Story
NewsPoint

अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव बना जंग का अखाड़ा, भाजपा विधायक योगेश वर्मा को मारा थप्पड़

Send Push

लखीमपुर खीरी, 9 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के अर्बन कोऑपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर शुरू हुआ विवाद अब मारपीट में तब्दील हो चुका है. इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ तक मार दिया. इसके बाद दोनों गुटों के समर्थक आपस में भिड़ गए. पुलिस ने बीच बचाव की कोशिश की.

यह मारपीट ऐसे वक्त में हुई है, जब बीजेपी की लखीमपुर इकाई के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह और योगेश वर्मा की चिट्ठी वायरल हुई. दावा किया जा रहा है कि चिट्ठी में चुनाव स्थगित करने की मांग की गई है, लेकिन एडीएम संजय सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव स्थगित नहीं होंगे.

अर्बन कोऑपरेटिव बैंक प्रबंध समिति को लेकर चुनाव की प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू होगी. इसी दिन मतगणना भी होगी. बताया जाता है कि 12 हजार शेयरधारक इस चुनाव में मतदान करेंगे. आज (9 अक्टूबर) से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होनी थी. 11 अक्टूबर को मतदाताओं की अंतिम सूची जारी की जाएगी. इसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.

एडीएम संजय सिंह ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से होंगे. कहीं किसी भी प्रकार की विसंगति पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई होगी. कार्रवाई में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विधायक योगेश वर्मा ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है, इसके बाद अब पूरा मामला मारपीट में तब्दील हो चुका है.

इस घटना पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, “अन्याय हिंसा को जन्म देता है. कोऑपरेटिव चुनाव में लखीमपुर के भाजपा विधायक का आचरण चर्चा का विषय बन गया है. ऐसी परिस्थितियों का उत्पन्न होना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है. चुनावी धांधली भाजपा की रणनीति बन गयी है, निंदनीय!”

बता दें कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह की पत्नी पुष्पा सिंह उम्मीदवार हैं. भाजपा के सदर विधायक योगेश वर्मा ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है.

एसएचके/

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now