Top News
Next Story
NewsPoint

गुलाब नबी आजाद ने की अधिक से अधिक मतदान की अपील, पहली बार वोट डालने आए युवाओं में दिखा उत्साह

Send Push

जम्मू, 1 अक्टूबर . जम्मू-कश्मीर में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 1 अक्टूबर हो रहा है. इस अवसर पर कई वोटर्स ने पहली बार वोट डाले और अपना उत्साह प्रकट किया. इसके अलावा डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने भी लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की.

गुलाम नबी आजाद ने से बात करते हुए कहा, “मेरी सबसे यही अपील है कि आज तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव है. आज जिन जिलों में मतदान हो रहा है, वहां लोगों को जाना चाहिए. अधिक से अधिक लोगों को अपने मतदान क्षेत्र में जाकर वोट डालने चाहिए.”

उधमपुर में पहली बार अपना वोट डालने वाली मानसी चौधरी ने से कहा, “मुझे वोट डालने की बहुत उत्सुकता थी. मैंने वोट डालकर अपनी जिम्मेदारी पूरी की है और सभी युवाओं को ऐसा करके अपनी ड्यूटी करनी चाहिए. एक विद्यार्थी के तौर पर मुझे जो सही लगा है मैंने उसको अपना वोट दिया है.”

ऐसे ही विजयपुर के वार्ड नंबर 10 से पहली बार वोटर पलक शर्मा ने भी के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, “पहली बार वोट डालने के बाद उत्सुकता है. पहले लोग जब वोट डालते थे तब हमें वोट की वैल्यू नहीं पता थी. हमें अब लोकतांत्रिक देश का हिस्सा बनना महसूस हो रहा है. अभी मैं वोट करने के बाद आई हूं. आपने सभी पार्टियों के घोषणा पत्र सुने होंगे. लेकिन मुख्य बात यह है कि कौन सी पार्टी अपने घोषणा पत्र पर अमल करती है. हम विकास चाहते हैं. सभी लोगों को वोट करना चाहिए. यह आपकी पहचान है.”

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर की 40 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान है. इसके लिए 5,060 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराए जा रहे हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों के जवान तैनात हैं. बीमार और दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है. इस दौरान जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिलों और घाटी के बारामूला तथा कुपवाड़ा जिलों में 40 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 39.18 लाख मतदाता हैं जो 415 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान शाम छह बजे समाप्त होगा जबकि मतगणना आठ अक्टूबर को होगी.

एएस/

The post गुलाब नबी आजाद ने की अधिक से अधिक मतदान की अपील, पहली बार वोट डालने आए युवाओं में दिखा उत्साह first appeared on indias news.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now