Top News
Next Story
NewsPoint

कांग्रेस में कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन : भूपेंद्र चौधरी

Send Push

लखनऊ, 30 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सोमवार को कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन है.

दरअसल, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा में एक ‘ब्राह्मण सम्मेलन’ को संबोधित करने के दौरान सीएम योगी पर निशाना साधा. उन्होंने सीएम योगी पर ब्राह्मणों के उत्पीड़न का आरोप लगाया. इसी पर भूपेंद्र चौधरी ने तिक्रिया दी.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस के लोग भ्रम में हैं. इस पार्टी में कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन है. ये लोग नेगेटिव एजेंडा फैलाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. आज जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश की सरकार काम कर रही है, वह प्रशंसनीय है.”

उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा, “योगी जी संत आदमी हैं. उन्होंने समाज के लिए अपना जीवन दिया है. वह संवैधानिक पद पर हैं. वह ‘सबका साथ और सबका विकास’ के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं. उनकी हमेशा से ही कोशिश रही है कि समाज में सर्वांगीण विकास हो. समाज के अंतिम पंक्ति पर बैठे लोगों तक विकास पहुंच सकें. हमारी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त है.”

उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी के सदस्यता अभियान का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा हुआ है. पहले चरण के अंतर्गत हमारे कार्यकर्ता घर-घर पहुंचे. हमने बूथों पर पार्टी की स्थिति को मजबूत करने की दिशा में कमर कस लिया है. हम बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. इसे लेकर अपनी हम अपनी पूरी रूपरेखा भी निर्धारित कर ली है, जिसे जमीन पर उतारने जाने कवायद शुरू की जा चुकी है.

उन्होंने कहा, “कुल मिलाकर आप कह सकते हैं कि हमने अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. अब हम 30 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू करेंगे. इसके बाद नवंबर में स्थानीय समिति, बूथ समिति, मंडल समिति, जिला समिति, प्रदेश समिति और इसके बाद केंद्रीय समिति का गठन करेंगे, ताकि जमीन पर हालात दुरूस्त हो सके.”

एसएचके/

The post कांग्रेस में कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन : भूपेंद्र चौधरी first appeared on indias news.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now