Top News
Next Story
NewsPoint

जम्मू-कश्मीर चुनावः किश्तवाड़ जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग, श्रीनगर में सबसे कम मतदान, क्या है मायने?

Send Push

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटों के लिए तीनों चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। सभी चरणों को मिलाकर देखा जाए तो किश्तवाड़ जिले में सबसे ज्यादा 80.20 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, श्रीनगर में सबसे कम 30.08 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा 50 प्रतिशत से कम मतदान वाला दूसरा जिला पुलवामा रहा, जहां 46.99 फीसदी वोट पड़े।

भारतीय निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में से 10 में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। उधमपुर जिले में 76.09 प्रतिशत, सांबा में 75.88 प्रतिशत, रियासी में 74.68 प्रतिशत, पुंछ में 74.37 प्रतिशत, कठुआ में 73.34 प्रतिशत, जम्मू में 71.40 प्रतिशत, डोडा में 71.32 प्रतिशत, राजौरी में 71.13 प्रतिशत और रामबन जिले में 70.57 प्रतिशत वोटिंग हुई।

वहीं, बांदीपोर जिले में 67.68 फीसदी, कुपवाड़ा में 66.79 फीसदी, बडगाम में 63.28 फीसदी, कुलगाम में 63.14 फीसदी, गांदेरबल में 62.83 फीसदी, बारामूला में 61.03 फीसदी, अनंतनाग में 57.90 फीसदी और शोपियां जिले में 57.01 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। विधानसभा क्षेत्रों की बात की जाए तो तीनों चरणों को मिलाकर पांच ऐसी सीटें रहीं, जहां 80 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। पहले चरण में इंदरवाल में 82.16 प्रतिशत और पद्देर-नागसेनी में 80.67 प्रतिशत मतदान हुआ। दूसरे चरण में श्री माता वैष्णो देवी सीट पर 80.45 प्रतिशत वोट डाले गये। तीसरे चरण में मार्ह (एससी) विधानसभा सीट पर 81.47 फीसदी और छम्ब सीट पर 80.34 फीसदी मतदान हुआ।

चुनाव आयोग के अनुसार, 18 सितंबर को 24 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण में 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ। दूसरे चरण में 25 सितंबर को 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चरण में 26 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए। अंतिम चरण में 1 अक्टूबर को 69.65 फीसदी मतदान हुआ। इसमें 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now