Top News
Next Story
NewsPoint

बदायूं में चोरों का आतंक, हीरो एजेंसी से उड़ा ले गए दूसरी बाइक, बदायूं पुलिस खंगालती रह गई सीसीटीवी

Send Push
सुनील मिश्रा, बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में पुलिस से बेखौफ चोरों का आतंक जारी है। आठ दिनों के भीतर हीरो एजेंसी की दूसरी बाइक चोरी हो गई है। जिले के बिसौली नगर में बिल्सी रोड स्थित महेश्वरी मोटर्स हीरो एजेंसी की यह घटना है। आठ दिनों के भीतर एजेंसी से दूसरी बाइक चोरों ने उड़ा दी। दोनों ही बाइक चोरी की घटनाएं दिनदहाड़े हुई हैं। सीसीटीवी में बाइक चोर कैद भी हो गया। बाबजूद इसके पुलिस अज्ञात बाइक चोर का पता लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है। पुलिस बाइक चोरी कांड का जल्द ही पर्दाफाश करने का दावा कर रही है। जिले में इन दिनों बाइक चोरों का आंतक हो गया है। पुलिस से बेखौफ बाइक चोर दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो रहे है। वहीं, पुलिस घटना के बाद कार्रवाई की बात कह हाथ मलती नजर आ रही है। आठ दिनों के भीतर दूसरी बाइक चोरी की घटना ने पुलिस के दावों पर सवाल खड़ा कर दिया है। अब तक पहली बाइक चोरी की गुत्थी सुलझी नहीं और दूसरी वारदात हो गई। दोनों ही बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। इसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। दूसरी बाइक चोरी की तहरीरमहेश्वरी मोटर्स हीरो ऐजेंसी से पहली बाइक चोरी की घटना 23 सितंबर को हुई थी। उक्त चोरी की तहरीर देते हुए बाइक स्वामी ने कार्रवाई की मांग की और कार्रवाई न होते देख आईजीआरस भी डाला लेकिन पुलिस फिर भी चोर का पता नही लगा सकी थी कि दूसरी बाइक चोरी की घटना यहां एक अक्टूबर मंगलवार को फिर दिन-दहाड़े घटित हो गई। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक अज्ञात चोर बेखौफ होकर समय लगभग दोपहर 2:40 बजे बाइक में पहले चाबी डालता है। इसके बाद गियर बदलता है। बाइक को स्टार्ट करता है। बाइक वहां नही चलती। फिर धक्का मारते हुए पैदल ही सड़क पर ले जाता है। फिर बाइक स्टार्ट कर उड़ जाता है। चोर सिर पर कैप और पीठ पर बैग डाला नजर आ रहा है। इससे उस पर कोई शक न कर पाता। घटनाओं पर एक्शन सिफरबिसौली नगर में कई बाइक चोरी के मामले सामने आने के बाद भी पुलिस चोरों को गिरफ्त में लेने में नाकामयाब साबित हो रही है। बाइक चोर पुलिस से आंख-मिचौली कर एक के बाद एक बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि, पुलिस घटना के बाद जल्द ही बाइक चोरों को पकड़ने का दावा जरूर करती सुनी जा सकती है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now