Top News
Next Story
NewsPoint

'केंद्र सरकार कुछ अरबपतियों के लिए काम कर रही', हरियाणा में बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी

Send Push

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत केंद्र सरकार पर संविधान पर हमला करने तथा गरीबों और दलितों की अनदेखी करते हुए देश के कुछ अरबपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाया।

राहुल गांधी पांच अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सोनीपत में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनकी सरकार केवल ‘‘कुछ बड़े उद्योगपतियों के हितों की सेवा करने के लिए काम कर रही है’’ तथा (गरीबों, दलितों, किसानों और युवाओं के कल्याण के लिए ‘‘कुछ नहीं कर रही।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यहां आते समय एक व्यक्ति ने मुझे रोका। उसने मुझे बताया कि वह एक छोटा सा व्यवसाय चलाता है। उसने कहा कि मोदी और हरियाणा सरकार ने उसे बर्बाद कर दिया।’’

गांधी ने कहा, ‘‘जब मैंने उनसे इसका कारण पूछा तो उसने कहा कि नोटबंदी लागू की गई और गलत जीएसटी लागू किया गया। जब मैंने पूछा कि उन्होंने (सरकार ने) ऐसा क्यों किया तो उसने मुझे बताया कि उन्होंने अडानी और अंबानी की मदद करने के लिए ऐसा किया।’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार दो-तीन अरबपतियों की मदद करने के लिए चल रही है। आपके पास रोजगार के जो भी रास्ते थे, वे बंद कर दिए गए हैं।’’

उन्होंने कहा कि पहले छोटे और मध्यम व्यवसाय हरियाणा में रोजगार पैदा करते थे, लेकिन अब ये बंद हो गए हैं। गांधी ने आरोप लगाया कि अग्निवीर योजना सैनिकों की पेंशन, कैंटीन की सुविधा और उन्हें मिलने वाले शहीद के दर्जे को ‘‘चुराने’’ का एक तरीका है।

उन्होंने कहा कि पहले सार्वजनिक क्षेत्र, सरकारी कारखाने हुआ करते थे, इनका निजीकरण कर दिया गया। गांधी ने कहा कि जहां भी देखो, अडानी और अंबानी का नाम ही नजर आता है। गांधी ने आरोप लगाया कि जवानों की पेंशन ‘‘चुराने’’ के पीछे का मकसद अडानी जैसी बड़ी कंपनी के पीछे के आदमी गौतम अडानी को रक्षा बजट सौंपना था।

उन्होंने आरोप लगाया कि अडानी के स्वामित्व वाली एक कंपनी विदेशी कंपनियों द्वारा निर्मित हथियारों पर अपना लेबल लगा रही है। गांधी ने कहा, ‘‘मोदी केवल अडानी को रक्षा अनुबंध देना चाहते थे।’’

कांग्रेस नेता ने हरियाणा में मादक पदार्थ का मुद्दा भी उठाया और अडानी द्वारा नियंत्रित गुजरात बंदरगाह पर कई नशीले पदार्थों की जब्ती का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि जब आपके मित्र अडानी के मुंद्रा बंदरगाह से हजारों किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी तो आपने क्या कार्रवाई की। आपने इसके लिए कितने लोगों को जेल भेजा।’’

गांधी ने कहा कि हरियाणा में पर्याप्त नौकरियां नहीं होने के कारण राज्य के सैकड़ों युवा विदेश जाने के लिए अवैध तरीकों का सहारा ले रहे हैं। संविधान की एक प्रति हाथ में लिए गांधी ने कहा कि गरीबों, दलितों, किसानों और पिछड़े वर्गों के पास जो कुछ भी है ‘‘वह इसी की बदौलत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब आरएसएस देश की संस्थाओं में अपने लोगों को रखता है और दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीबों को कोई जगह नहीं देता है तो वे संविधान पर हमला कर रहे हैं। वे संविधान को नष्ट करना चाहते हैं, हम इसकी रक्षा कर रहे हैं।’’

गांधी ने कहा, ‘‘जब नरेन्द्र मोदी 25 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये माफ करते हैं और किसानों, छात्रों, माताओं और बहनों का कर्ज माफ नहीं करते हैं तो वह इस संविधान पर हमला कर रहे हैं।’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now