Automobile
Next Story
NewsPoint

Yamaha के इस धांसू स्कूटर में आंसर बैक और एलईडी डीआरएल जैसी खूबियां जुड़ीं, नये कलर का चलेगा जादू

Send Push
New Yamaha RayZR Street Rally Scooter Price Features: इंडिया यामाहा मोटर (IYM) प्राइवेट लिमिटेड स्कूटर सेगमेंट में मजबूत स्थिति बनाने के लिए समय-समय पर अपने प्रोडक्ट को अपडेट करती रहती है और अब कंपनी ने कॉल ऑफ द ब्लू ब्रैंड कैंपेन के तहत रेजेडआर स्ट्रीट रैली स्कूटर को अपग्रेड कर और भी जबरदस्त बना दिया है। इस स्पोर्टी स्कूटर के स्पोर्टीनेस को और ज्यादा बढ़ाने के लिए जहां एक तरफ इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट (डीआरएल) जोड़े गए हैं, वहीं दूसरी तरफ आंसर बैक फंक्शन में इसमें दिया गया है। कंपनी ने सोने पर सुहागा करते हुए रेजेडआर स्ट्रीट रैली स्कूटर को नए साइबर ग्रीन कलर ऑप्शन में भी पेश किया है, जिसके बाद ग्राहकों के पास आइस फ्लुओ वर्मिलॉन और मैट ब्‍लैक के अलावा भी एक आकर्षक रंग विकल्प मिल गया है। कीमत देखेंआपको बता दें कि यामाहा रेजेडआर स्ट्रीट रैली अपने मोटरसाइकल जैसे डिजाइन और आर्मर्ड एनर्जी के साथ स्पोर्टी और इंटरनैशनल लुक देती है। यह प्रीमियम स्कूटर यामाहा के पोर्टफोलियो में एक धांसू विकल्प है। नए अपडेट्स के साथ इसकी एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 98,130 रुपये है। यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन एशिन चिहाना का कहना है कि यामाहा रेजेडआर स्ट्रीट रैली का अपग्रेडेड वर्जन खासकर उन युवा राइडर्स के लिए परफेक्ट है, जो एडवेंचर के शौकीन हैं और टफ और स्पोर्टी डिजाइन चाहते हैं। image नई खूबियों में क्या कुछ बातेंयामाहा रेजेडआर स्ट्रीट रैली स्कूटर की नई खूबियों के बारे में विस्तार से बताएं तो इसमें अपग्रेड के तौर पर आंसर बैक फीचर शामिल किया गया है, जो सहूलियत, लेटेस्ट टेक्नॉलजी और कंफर्ट का कॉम्बो है। इस फीचर की मदद से राइडर भीड़भाड़ वाले इलाके में आसानी से अपने यामाहा स्कूटर को ढूंढ़ सकते हैं। इसके लिए बस मोबाइल ऐप पर आंसर बैक बटन पर क्लिक करना होगा और फिर स्कूटर के ब्लिंकर्स फ्लैश होते हैं और बीप की आवाज भी आती है। इससे आपको स्कूटर के बारे में पता चल जाता है। वहीं, यामाहा रेजेडआर स्ट्रीट रैली में नया एलईडी डीआरएल भी जोड़ा गया है, जिससे स्कूटर को सड़क पर बेहतर विजिबिलिटी मिलती है और पैदल यात्रियों और अन्य रोड यूजर्स के लिए इसे देखना आसान हो जाता है। यह डीआरएल देखने में भी काफी आकर्षक है। image यामाहा के इस स्कूटर में बहुत कुछ खासआपको बता दें कि यामाहा के इस स्कूटर में टू-लेवल सीटिंग के साथ अब डुअल-टोन डिजाइन दी गई है, जो न केवल इसे आरामदायक बनाती है, बल्कि ज्यादा स्टाइल भी बनाती है। रेजेडआर स्ट्रीट रैली में बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज के लिए 125सीसी का फाई ब्लू कोर इंजन और हाइब्रिड पावर असिस्ट दिया गया है। इसका एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन स्मार्ट मोटर जेनरेटर (एसएमजी) के साथ आता है, जिससे स्कूटर बहुत आसानी से और बिना किसी शोर के स्टार्ट होता है। इसमें सीट के नीचे 21 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया गया है। बाद बाकी इसमें फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, साइड स्टैंड इंजन कट- ऑफ स्विच, ऑटोमैटिक स्टॉप-एंड-स्टार्ट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत और भी खूबियां हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now