Top News
Next Story
NewsPoint

स्मॉलकैप मल्टीबैगर शेयर PC Jeweller में 5% की बढ़िया उछाल; आज कंपनी की बोर्ड मीटिंग, निवेशकों को मिलेगी बड़ी सौगात!

Send Push
नई दिल्ली: पीसी ज्वैलर कंपनी का शेयर सोमवार के दिन 5 फ़ीसदी की तेजी के साथ अपने 52 वीक के फ्रेश हाई लेवल 178.17 रु के लेवल को टच कर लिया है. दरअसल 30 सितंबर 2024 यानी कि आज के दिन PC Jeweller Ltd कंपनी की बोर्ड मीटिंग होने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि इस बोर्ड मीटिंग के बाद कंपनी के स्टॉक स्प्लिट के संबंध में कुछ बड़ा फैसला आ सकता है. स्टॉक एक्सचेंज को यह बतायापीसी ज्वैलर कंपनी के द्वारा स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग 30 सितंबर 2024 दिन सोमवार को होने वाली है. इस मीटिंग में कंपनी के अन्य मामलों के अलावा कंपनी के 10 रुपए फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर की स्टॉक स्प्लिट करने के संबंध में विचार किया जाएगा. कंपनी को मिलेगा नया डायरेक्टर?इसके अलावा आज की इस बोर्ड मीटिंग में कंपनी अपने नए डायरेक्टर को अप्वॉइंट करने के संबंध में भी बड़ा फैसला ले सकती है. पहली बार होगा स्टॉक स्प्लिट!आपको बता दे कि अगर आज के बोर्ड मीटिंग के बाद कंपनी स्टॉक स्प्लिट का फैसला लेती है तो ऐसा पहली बार होगा जब पीसी ज्वैलर कंपनी ने अपनी स्टॉक स्प्लिट किया है. 1 साल से शेयर में तूफानी तेजी जारीपीसी ज्वैलर का शेयर पिछले 1 साल में अपने इन्वेस्टर को 563 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न बना कर दे चुकी है चालू कैलेंडर ईयर यानी कि साल 2024 में इसने अब तक 246 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है वहीं पिछले 3 महीने में यह शेयर 241 फ़ीसदी का रिटर्न दे चुकी है वहीं पिछले 6 महीने में 225 दिन से अधिक रिटर्न दे चुका है. कंपनी की वित्तीय हालतपीसी ज्वैलर कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2025 के जून क्वार्टर रिपोर्ट पर नजर डालें तो कंपनी का कंसोलिडेटेड टोटल इनकम 339 करोड़ पर रिपोर्ट हुआ है वही टैक्स देने के बाद कंपनी की नेट प्रॉफिट 156 करोड़ पर रिपोर्ट हुई है. ज्वैलरी बिजनेस में शामिलपीसी ज्वैलर प्रमुख तौर पर अपने ज्वैलरी बिजनेस के लिए बाजार में पहचाना जाता है इसके शोरूम आपको अपने शहर में देखने को मिलते होंगे. कंपनी प्रमुख तौर पर गोल्ड, डायमंड और सिल्वर के ज्वैलरी को मैन्युफैक्चरिंग करके सेल करती है.पीसी ज्वैलर कंपनी साल 2005 से बिजनेस कर रही है कंपनी एक स्मॉल कैप कंपनी के तौर पर पहचानी जाती है जिसका कुल बाजार पूंजीकरण 7897 करोड रुपए है.कंपनी भारत के बाजार के अलावा एक्सपोर्ट बिजनेस में भी शामिल है इसके अलावा कंपनी दुबई आधारित कंपनियों के साथ डीलर आधारित बिजनेस भी करती है.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now