Automobile
Next Story
NewsPoint

टाटा मोटर्स के नए प्लांट का इस राज्य में हुआ भूमिपूजन, Tata और JLR की कारें बनेंगी, 5000 लोगों को मिलेगी नौकरी

Send Push
कार और एसयूवी के साथ ही अन्य सेगमेंट में वाहन बनाने वाली देसी कंपनी टाटा मोटर्स ने तमिलनाडु में अपने अल्ट्रा-मॉडर्न ग्रीनफील्ड प्लांट की आधारशिला रख दी है और इसे तैयार होने में 9000 रुपये का निवेश की योजना है। टाटा के इस मैन्युफैक्टरिंग प्लांट में भारत और दुनियाभर के बाजारों के लिए टाटा मोटर्स की कारों के साथ ही जगुआर लैंड रोवर की प्रीमियम और लग्जरी कार-एसयूवी का निर्माण किया जाएगा। इस फैक्ट्री में तैयार कारें भारतीय बाजार में तो बिकेंगी ही, साथ ही इन्हें विदेशों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा।तमिलनाडु के रानीपेट जिसे स्थित पनपक्कम में बन रहे टाटा मोटर्स के इस प्लांट की हर साल मैन्युफैक्चरिंग कैपासिटी 2,50,000 वाहनों की होगी। यहां स्टेज वाइज प्रोडक्शन शुरू होगा और अगले 5-7 वर्षों में इस प्लांट से पूरी क्षमता से प्रोडक्शन शुरू हो सकता है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि यहां टाटा मोटर्स और जेएलआई की नेक्स्ट जेनरेशन कारों को बनाने के लिए 100 फीसदी रिन्‍यूएबल बिजली का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही लोकल कम्युनिटी में स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देते हुए 5,000 से ज्यादा लोगों को नौकरी दी जाएगी। टाटा मोटर्स के नए प्लांट के भूमिपूजन समारोह में तमिलनाडु के सीएम थिरु एमके स्टालिन और टाटा संस और टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन के साथ ही कई गणमान्य मौजूद थे। इस दौरान एमके स्टालिन ने कहा कि टाटा ग्रुप ने राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दिया है और उसका तमिलनाडु के साथ गहरा और पुराना रिश्ता है। टाटा की कई फैक्ट्रियां हमारे राज्य में वर्षों से सफलतापूर्वक काम कर रही हैं। टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने नए प्लांट के भूमिपूजन समारोह में कहा कि हम पनपक्कम में अपनी अगली पीढ़ी की कारों और एसयूवी, जिनमें इलेक्ट्रिक और लग्जरी वाहन भी शामिल होंगे, का निर्माण शुरू करते हुए बहुत उत्साहित हैं। हम महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष रूप से उन्हें अधिक काम के अवसर देने पर ध्यान देंगे।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now