Business
Next Story
NewsPoint

मनबा ने कर दिया मालामाल, एक ही दिन में दिया जबरदस्त रिटर्न, BSE पर 25% प्रीमियम के साथ हुई लिस्टिंग

Send Push
नई दिल्ली: मनबा फाइनेंस के आईपीओ की सोमवार को धमाकेदार लिस्टिंग हुई। यह BSE पर 25 फीसदी प्रीमियम के साथ 150 रुपये पर लिस्ट हुआ। वहीं NSE पर करीब 21 फीसदी प्रीमियम के साथ 145 रुपये पर लिस्ट हुआ। आईपीओ में शेयर की कीमत 120 रुपये थी। ऐसे में इसने निवेशकों को एक ही दिन में शानदार रिटर्न दे दिया। पिछले कुछ समय से कई आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। इनमें अब मनबा फाइनेंस का आईपीओ भी शामिल हो गया है।इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। आईपीओ खुलने पर इसका जीएमपी 64 रुपये था। यानी इसके 50 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद थी। हालांकि इसके बाद इसका जीएमपी गिरता गया। जिस दिन आईपीओ की बोली बंद हुई, यह 50 फीसदी से नीचे आ गया। आज यानी सोमवार को लिस्टिंग से पहले इसका जीएमपी 27.50 फीसदी था। 200 फीसदी से ज्यादा हुआ था सब्सक्राइबनिवेशकों में इस आईपीओ को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आया था। इस आईपीओ को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया था। यह निवेश के लिए 23 सितंबर को खुला था। बोली लगाने का अखिरी दिन 25 सितंबर था। आखिरी दिन तक इसे 224.05 गुना से ज्‍यादा सब्सक्रिप्शन मिला था। इस IPO में सभी तरह के निवेशकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, 114-120 रुपये के प्राइस बैंड पर कंपनी ने 87,99,000 इक्विटी शेयर जारी किए थे। इसके मुकाबले में 1,97,14,04,875 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। मतलब IPO को कुल 224 गुना ज्‍यादा सब्सक्रिप्शन मिला। क्या करती है कंपनी?यह एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना 1998 में हुई थी। मनबा फाइनेंस लिमिटेड मुख्य रूप से वाहनों के लिए लोन देती है। इनमें टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर, पुरानी कार, छोटे बिजनेस आदि शामिल हैं। साथ ही कंपनी पर्सनल लोन भी देती है। आज खुले तीन आईपीओआज से तीन आईपीओ निवेश के लिए खुल गए हैं। ये तीनों आईपीओ एसएमई बोर्ड के हैं। इनमें Paramount Dye Tec, Subam Papers और NeoPolitan Pizza and Foods हैं। अगर आप आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करना पसंद करते हैं तो इन आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now