Business
Next Story
NewsPoint

सिर्फ 5 दिन में ₹536530000000, टॉप 10 में मुकेश अंबानी की रिलायंस ने सबको चटाई धूल!

Send Push
नई दिल्‍ली: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने पिछले हफ्ते शेयर बाजार में धमाका किया। सिर्फ 5 दिनों में कंपनी का मार्केट वैल्‍यूशन 53,652.92 करोड़ रुपये बढ़ गया। इस बढ़त के साथ रिलायंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन (एम-कैप) 20,65,197.60 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस 23 से 27 सितंबर के बीच देश की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में सर्वाधिक मुनाफा कमाने वाली साबित हुई। सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,21,270.83 करोड़ रुपये का उछाल आया। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,027.54 अंक या 1.21 फीसदी के लाभ में रहा। शुक्रवार को सेंसेक्स ने 85,978.25 अंक के अपने सर्वकालिक ऊंचे स्तर को छुआ था। वैल्‍यूएशन बढ़कर क‍ितना हो गया? सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 53,652.92 करोड़ रुपये बढ़कर 20,65,197.60 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 18,518.57 करोड़ रुपये बढ़कर 7,16,333.98 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 13,094.52 करोड़ रुपये बढ़कर 9,87,904.63 करोड़ रुपये रहा।आईटीसी का मूल्यांकन 9,927.3 करोड़ रुपये बढ़कर 6,53,834.72 करोड़ रुपये हो गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 8,592.96 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 15,59,052 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक के मूल्यांकन में 8,581.64 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की गई। यह बढ़कर 13,37,186.93 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मूल्यांकन 8,443.87 करोड़ रुपये बढ़कर 6,47,616.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, इन्फोसिस की बाजार हैसियत 459.05 करोड़ रुपये बढ़कर 7,91,897.44 करोड़ रुपये रही। इन कंपन‍ियों को हुआ नुकसान इस रुख के उलट आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 23,706.16 करोड़ रुपये घटकर 9,20,520.72 करोड़ रुपये रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 3,195.44 करोड़ रुपये कम होकर 6,96,888.77 करोड़ रुपये पर आ गया।शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान कायम रही। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एलआईसी का स्थान रहा।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now