Business
Next Story
NewsPoint

सिर्फ 3 घंटे काम करके कैसे कमाए 4 लाख रुपये... दावा करने वाली यह महिला कौन?

Send Push
नई दिल्‍ली: श्‍वेता कुकरेजा सोशल मीडिया कंसल्‍टेंट हैं। माइक्रो ब्‍लॉगिंग प्‍लेटफॉर्म 'एक्‍स' पर उनकी एक पोस्‍ट चर्चा का विषय बनी हुई है। श्‍वेता ने दावा किया है कि उन्होंने सिर्फ तीन घंटे काम करके एक महीने में 4,40,000 रुपये कमाए। श्‍वेता ने बताया कि उन्होंने ये कमाई एक ही क्लाइंट के सोशल मीडिया अकाउंट पर काम करके की। श्‍वेता ने एक्‍स पर लिखा, 'मुझे इस महीने एक क्लाइंट से लगभग 4,40,000 रुपये ($5,200) मिले। मैंने उनकी सोशल मीडिया स्‍ट्रैटेजी पर सिर्फ 3 घंटे काम किया।' उनका यह पोस्‍ट छा गया है। इस पर हजारों लोगों ने रिऐक्‍शन दिए हैं। जहां कुछ एक्‍स यूजरों को उनके दावे पर यकीन नहीं हुआ, वहीं कई लोग उनकी इस उपलब्धि से काफी प्रभावित हैं। एक यूजर ने लिखा, 'जिस दिन से आप इससे 100 गुना ज्‍यादा कमाना शुरू कर देंगी, उस दिन आप अपने बिजनेस के राज नहीं बताएंगी। ऐसा लगता है जैसे बिजनेस मालिक ने आपके साथ अच्छी डील की होगी। अगला क्लाइंट ये बात याद रखेगा।'कुकरेजा ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि उनका इरादा लोगों की मदद करना है। उन्हें लगता है कि दूसरों की इनकम बढ़ाने में मदद करने से उनकी तरक्की नहीं रुकेगी। एक अन्य ट्वीट में, उन्होंने बताया कि वह विशेषज्ञता और नतीजे देती हैं। इसलिए वह घंटों काम किए बिना ही अच्छी खासी रकम वसूल पाती हैं। श्‍वेता ने बताया वो सीक्रेट श्‍वेता ने लिखा, 'सालों के अनुभव के बाद क्लाइंट विशेषज्ञता के लिए पैसे देते हैं, न कि काम पूरा करने में मुझे लगने वाले समय के लिए। अगर उन्हें घंटों के हिसाब से पैसे देने होते तो वे ये काम बहुत सस्ते में करवा सकते थे।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं ऐसे लोगों को जानती हूं जो इससे 100 गुना ज्‍यादा कमा रहे हैं। फिर भी लोगों को बता रहे हैं कि उन्होंने ये कैसे किया। दूसरे भी कैसे कर सकते हैं। ऐसे लोग भी हैं जो मुझसे 10 गुना ज्‍यादा चार्ज करते हैं। वो जानते हैं कि ऐसे लोग भी हैं जो कम पैसे लेंगे और उनके क्लाइंट तब भी उनसे खुश रहेंगे। तो मेरा मानना है कि हर किसी का अपना-अपना तरीका होता है।' श्‍वेता कुकरेजा कौन हैं?श्‍वेता कुकरेजा की एक्‍स प्रोफाइल के अनुसार, वह एक पर्सनल ब्रांडिंग स्‍ट्रैटेजिस्‍ट हैं। उनका दावा है कि उन्होंने उद्यमियों को अपने ब्रांड विकसित करने में मदद करके उनका राजस्व 10 गुना तक बढ़ाने में मदद की है। उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, कुकरेजा एक घोस्ट राइटर के रूप में भी काम करती हैं। वह स्टार्टअप 'द मार्केटिंग एनाटॉमी' की संस्थापक हैं। इससे पहले उन्होंने निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स में एक इंटर्न के रूप में काम किया था। वह पंजाब नेशनल यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा हैं। उनके पास वाणिज्य में डिग्री है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now