Education
Next Story
NewsPoint

US की टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ने का मौका, UCLA दे रही भारतीयों को स्कॉलरशिप, यहां करें अप्लाई

Send Push
UCLA Scholarship For Indians: विदेश में पढ़ना काफी ज्यादा खर्चीला होता है। वो भी तब, जब आप अमेरिका जैसे देश में एडमिशन ले रहे हैं, जिसे दुनिया के सबसे महंगे देशों में से एक माना जाता है। अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटीज में फीस भी लाखों रुपये में होती है, लेकिन इन संस्थानों में अच्छे अकेडमिक परफॉर्मेंस वाले छात्रों को स्कॉलरशिप भी दी जाती है। ऐसी ही एक टॉप यूनिवर्सिटी है, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया, लॉस एंजिल्स (UCLA), जहां छात्रों को स्कॉलरशिप मिल रही है। भारतीय छात्र भी इस स्कॉलरशिप का फायदा उठा सकते हैं। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में UCLA 42वें स्थान पर है। कई सारे सब्जेक्ट्स की पढ़ाई के मामले में UCLA दुनिया के टॉप 10 संस्थानों में है। UCLA में एडमिशन लेना ना ही आसान है और ना ही सस्ता। हालांकि, छात्रों को पढ़ने में मदद करने के लिए UCLA की तरफ से कई सारी स्कॉलरशिप दी जाती है। ऐसी ही एक शानदार स्कॉलरशिप है 'रीजेंट्स स्कॉलरशिप'। आइए इस स्कॉलरशिप के एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया आदि के बारे में जानते हैं। क्या है रीजेंट्स स्कॉलरशिप?दरअसल, 1962 में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के रीजेंट्स ने इस स्कॉलरशिप की शुरुआत की थी। रीजेंट्स यूनिवर्सिटी की गवर्निंग बॉडी है, जिसमें 26 वोटिंग मेंबर्स शामिल हैं। इस स्कॉलरशिप को उन छात्रों के लिए शुरू किया गया था, जिनके पास बेहतरीन अकेडमिक परफॉर्मेंस है। स्कॉलरशिप के लिए सेलेक्शन छात्रों की अकेडमिक परफॉर्मेंस, लीडरशिप और असाधारण प्रतिभा के आधार पर किया जाता है। स्कॉलरशिप के लिए यहां अप्लाई करें। कितने छात्रों को दी जाती है रीजेंट्स स्कॉलरशिप?हर साल UCLA में पढ़ने के लिए 75 छात्रों को रीजेंट्स स्कॉलरशिप दी जाती है। फिलहाल यूनिवर्सिटी में लगभग 300 छात्र ऐसे हैं, जो इस स्कॉलरशिप पर पढ़ाई कर रहे हैं। यहां गौर करने वाली बात ये है कि UCLA में मिलने वाली रीजेंट्स स्कॉलरशिप सिर्फ इसी कैंपस के लिए मान्य है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के अन्य कैंपस में भी रीजेंट्स स्कॉलरशिप दी जाती है, लेकिन वहां पर स्कॉलरशिप पाकर कोई भी छात्र UCLA में अपना ट्रांसफर नहीं करवा सकता है। कैसे होता है रीजेंट्स स्कॉलरशिप के लिए सेलेक्शन?रीजेंट्स स्कॉलर्स सेलेक्शन कमिटी हर साल फर्स्ट ईयर में अप्लाई करने वाले छात्रों के एप्लिकेशन की समीक्षा करती है। स्कॉलरशिप के लिए सेलेक्शन छात्र के एडमिशन एप्लिकेशन के आधार पर किया जाता है। इस स्कॉलरशिप के लिए एलिबिजिल होने के लिए छात्रों को कुछ शर्तों को पूरा करना होता है, जो निम्नलिखित है:
  • अमेरिकी नागरिक
  • स्थायी निवासी (ग्रीन कार्ड हासिल कर चुका शख्स)
  • कैलिफॉर्निया असेंबली बिल 130 या 131 के तहत क्वालिफाई करने वाला अनिवासी छात्र
स्टूडेंट्स को पूरा करनी होंगी ये शर्तेंरीजेंट्स स्कॉलर्स को किसी भी बाहरी वित्तीय सहायता या स्कॉलरशिप की रिपोर्ट UCLA के वित्तीय सहायता और स्कॉलरशिप ऑफिस को देनी होती है। उन्हें सभी क्वाटर्स के दौरान न्यूनतम 3.0 का GPA भी बनाए रखना होगा और हर क्वाटर कम से कम 12 यूनिट्स में दाखिला लेना होगा। अकेडमिक स्टेटस में कोई भी बदलाव, जैसे कि 12 से कम यूनिट्स में दाखिला लेना, 3.0 GPA से नीचे नंबर होना या लंबे समय तक अनुपस्थित रहने पर स्कॉलरशिप कोऑर्डिनेटर को सूचित करना होगा। ऐसा नहीं करने पर स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबल नहीं रहेंगे। स्कॉलरशिप के फायदे क्या हैं?
  • सभी रीजेंट्स स्कॉलर्स 2,000 डॉलर (1.6 लाख रुपये) के मानदेय के हकदार हैं।
  • यदि किसी स्टूडेंट्स को 2,000 डॉलर के मानदेय से अधिक पैसे की जरूरत है, तो UCLA स्कॉलर्स को वो भी देने वाला है।
  • नए स्कॉलर्स को चार साल (12 लगातार अकेडमिक क्वाटर) के लिए स्कॉलरशिप मिलती है।
  • UCLA में ट्रांसफर होकर आए छात्रों को दो साल (6 लगातार अकेडमिक क्वाटर) के लिए स्कॉलरशिप मिलती है।
  • स्कॉलरशिप समर क्वाटर पर लागू नहीं होती है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now