India
Next Story
NewsPoint

दहशत में उदयपुर, अब पुजारी को उठा ले गया पैंथर, 10 दिन में इन 7 खौफनाक हमलों की पढ़ें पूरी कहानी

Send Push
उदयपुर: राजस्थान में उदयपुर के गोगुन्दा में एक आदमखोर पैंथर ने फिर से आतंक मचाया है। इस बार एक मंदिर के पुजारी को अपना शिकार बनाया गया। घटना विजय बावड़ी के राठौड़ो का गुड़ा इलाके की है। जंगल से सटे मंदिर से पुजारी को उठाकर पैंथर जंगल में ले गया, जहां उनका शव बाद में मिला। लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीण दहशत में हैं। 25 किलोमीटर के दायरे में गई 7 लोगों की जानयह घटना दस दिनों में गोगुन्दा में पैंथर के हमले की छठी घटना है। बता दें कि पैंथर के हमले से 25 किलोमीटर के दायरे में 7 लोगों की जान ले चुका है। हाल ही में एक महिला पर भी हमला हुआ था, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता से वह बच गई। गोविंद और झाडोल को मिलाकर पैंथर अब तक आठ लोगों पर हमला कर चुका है जिनमें से सात की मौत हो चुकी है। अब तक चार पैंथर पिंजरे में हुए कैदघटना के बाद वन विभाग के DFO अजय चित्तौड़ा मौके पर पहुंचे और एक दर्जन से ज्यादा टीमों को बुलाया गया है। इससे पहले भी गोविंद क्षेत्र में पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग और स्थानीय लोगों ने काफी कोशिश की थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। अभी तक चार पैंथरों को पिंजरे में कैद जरुर किया गया है।लगातार हो रही घटनाओं से गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन के ख़िलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वे मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग कर रहे हैं। हालाकिं अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि क्षेत्र में कितने और पैंथर मौजूद हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now