Sports
Next Story
NewsPoint

CPL 2024: 9 चौके और 8 छक्के... सीपीएल में आया निकोलस पूरन का तूफान, ठोकी धमाकेदार सेंचुरी

Send Push
गुयाना: वेस्टइंडीज के विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन के लिए 2024 किसी सपने की तरह रहा है। अभी सितंबर का ही महीना चल रहा है और वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। एक साल में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड तो वह पहले ही अपने नाम कर चुके हैं। दो बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड पर कब्जा जमाने के बाद पूरन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में एक और सेंचुरी ठोक दी है। टीकेआर के लिए पूरन का शतकसीपीएल में निकोलस पूरन ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने लीग के आखिरी ग्रुप मुकाबले में शतक ठोका। गयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ मैच में पूरन के बल्ले से 101 रनों की पारी निकली। 59 गेंदों की अपनी पारी में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 9 चौकों के साथ ही 8 छक्के मारे। टी20 क्रिकेट में यह उनका चौथा और सीपीएल में तीसरा शतक है। 364वां मैच खेल रहे पूरन अभी तक इस फॉर्मेट में 47 अर्धशतक की मदद से 8170 रन बना चुके हैं। जल्दी क्रीज पर उतरे पूरनसलामी बल्लेबाज शक्केरे पैरिस के आउट होने की वजह से पहले ओवर के अंत में ही पूरन क्रीज पर उतर गए थे। वहां से उन्होंने जिम्मेदारी संभालते हुए गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी। छठे ओवर में पूरन ने 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वह थोड़े धीमे हो गए। 57 गेंदों पर उन्होंने अपना शतक पूरा किया। जेसन रॉय के साथ दूसरे विकेट के लिए उन्होंने 80 गेंद पर 152 रन जोड़े। इसमें इंग्लिश बल्लेबाज का योगदान 26 गेंद पर 34 रन का था। टॉप-2 में नहीं पहुंच पाई टीमइस मैच को टीकेआर ने 74 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया। इसके बाद भी पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में टीकेआर की जगह नहीं मिली। टीम तीसरे स्थान पर रही और अब एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी। पहले खेलते हुए कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली इस टीम ने 5 विकेट पर 211 रन बनाए थे। 88 रनों पर 8 विकेट खोने के बाद भी गुयाना की टीम 137 रनों तक पहुंचने में सफल रही।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now