Top News
Next Story
NewsPoint

अररिया में शिलापट्ट पर संग्राम: बीजेपी विधायक और पूर्व एमएलए भिड़े, RJD ने सोशल प्लेटफॉर्म पर ले ली चुटकी

Send Push
अररिया: शिलापट्ट की सियासत को लेकर अररिया जिले के नरपतगंज के वर्तमान विधायक जयप्रकाश यादव और पूर्व विधायक देवयंती यादव आमने सामने हैं। दोनों ही भाजपा से ताल्लुकात रखते हैं और आमने-सामने का वजह पूर्व विधायक के शिलान्यास वाले शिलापट्ट को तोड़कर वर्तमान विधायक के नाम का शिलापट्ट लगाया जाना है। पूर्व विधायक अनिल यादव ने सोशल मीडिया पर ली चुटकीइसको लेकर पूर्व विधायक देवयंती यादव ने बथनाहा थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन भी दिया है। इन दोनों भाजपा के नेताओं के बीच शिलापट्ट की सियासत की तल्खी के बीच राजद के पूर्व विधायक अनिल यादव ने भी सोशल मीडिया पर चुटकी लेते हुए वर्तमान विधायक की इस कार्यशैली को ओछी राजनीति करार देते हुए सवाल खड़ा किया है।इन सबके बीच नरपतगंज के भाजपा विधायक जयप्रकाश यादव जिले की सियासत में सुर्खियों में आ गया है। जयप्रकाश यादव ने अपनी पार्टी के पूर्व भाजपा विधायक देवयंती यादव के नाम के योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर लगे शिलापट्ट को हटवाकर ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल फारबिसगंज की ओर से अपने नाम का शिलापट्ट लगवा लिया। शिलापट्ट हटाने जाने पर नाराज हुईं देवयंती यादवइससे गुस्साई पूर्व भाजपा विधायक देवयंती यादव ने बथनाहा थाना में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल फारबिसगंज के कनीय अभियंता राज कुमार निराला और शकल देव पासवान सहित करीब 12 अज्ञात के खिलाफ अपने विधायिकी काल में कराए गए कार्य और लगे बोर्ड और शिलापट्ट को हटाकर वर्तमान विधायक जयप्रकाश यादव के नाम का शिलापट्ट लगाए जाने का आरोप लगाई है।पूर्व विधायक देवयंती यादव ने अपने आवेदन में लिखी हैं कि बुधवार को उन्हें जानकारी मिली कि श्यामनगर वार्ड संख्या पंद्रह में उनके कार्यकाल में उनकी ओर से शिलान्यास कर लगाए गए योजना बोर्ड को ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल फारबिसगंज के कनीय अभियंता राज कुमार मंडल एवं शकल देव पासवान नामक व्यक्ति अन्य 10-15 अज्ञात मजदूरों के साथ गाली गलौज करते हुए तोड़कर ट्रैक्टर पर लादा जा रहा है। वर्तमान विधायक पर लगाए गंभीर आरोपजिस ट्रैक्टर पर शिलापट्ट और बोर्ड को तोड़कर लादा गया था। वह बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के सोनालिका ट्रैक्टर होने की बात उन्होंने आवेदन में कही। कनीय अभियंता सहित अन्य से ऐसा करने के बारे में पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता के आदेश पर तोड़कर फेंक देने और उसके स्थान पर वर्तमान विधायक का शिलापट्ट लगाने की बात कही।पूर्व विधायक ने अपने आवेदन में सरकारी योजना के योजना बोर्ड को बिना किसी सक्षम पदाधिकारी या विभाग के आदेश के तोड़फोड़ करने को संज्ञेय अपराध करार देते हुए सार्वजनिक रूप से तोड़े जाने पर राजनीतिक छवि के धूमिल होने और प्रतिष्ठा के घोर हनन की बात कही और मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अनिल यादव ने अपने बचाव में कही बातशिलापट्ट की इस सियासत के बीच पूर्व राजद विधायक अनिल यादव ने भी सोशल मीडिया पर इंट्री करते हुए लिखा है कि दो बार नरपतगंज से वे भी विधायक रहे हैं, लेकिन कभी भी पूर्व भाजपा विधायक जनार्दन यादव हो या देवयंती यादव, किसी ने कार्यशैली पर अंगुली में उठाया।उन्होंने लिखा कि पहले उनकी ओर से स्वीकृत कराए गए शिलान्यास वाले शिलापट्ट बदलने का घृणित योजना चलाया गया था। लेकिन अब तो वर्तमान विधायक विधायक की ओर से हद कर दी गई।उन्होंने लिखा कि अगर नरपतगंज के पहले विधायक स्व. डूमर लाल बैठा, पूर्व मंत्री सत्यनारायण यादव के भी शिलापट्ट पर वर्तमान विधायक अपना नाम गढ़वा ले तो कोई बड़ी अतिशयोक्ति नहीं होगी। उन्होंने इस तरह के सियासत को ओछी, अमानवीय राजनीति करार देते हुए राजनीति के इस घिनौने चेहरे को देख राजनीति से ही संन्यास लेने तक को इच्छा जाहिर कर दी। पूर्व विधायक अनिल यादव ने इस प्रकरण पर कई सवाल भी खड़े किए। जयप्रकाश यादव बोले- वह शुचिता की राजनीति करते हैंइधर, इस मामले पर वर्तमान विधायक जयप्रकाश यादव ने कहा कि वह शुचिता की राजनीति करते हैं और इस तरह का करतूत के लिए वह सोच भी नहीं सकता और ऐसा उनके संस्कार में भी नहीं है। उन्होंने इस प्रकरण को लेकर लेबर मिस्त्री और ठेकेदार को गलती होने की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि पैसा और ईंट बचाने के लिए इस तरह के करतूत को अंजाम दिया गया है।उन्होंने पूर्व विधायक के शिलापट्ट को हटाकर उनके नाम के बोर्ड लगाए जाने को जघन्य अपराध करार दिया और मामले पर ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल फारबिसगंज के अभियंता को बुलाकर इस मसले पर पूछताछ करने की बात कही।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now