Top News
Next Story
NewsPoint

राजस्थान: इस्तीफा देने के बाद किरोड़ी मीणा का मंत्रियों को लेकर बड़ा बयान, बोले- 'ये कल्चर खत्म होना चाहिए'

Send Push
दौसा: कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद किरोड़ी लाल मीणा सुर्खियों में है। आज दौसा के महुआ में बड़ा बयान देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्रियों के लिए एस्कॉर्ट जरूरी नहीं है। पुलिस मंत्रियों की एस्कॉर्ट करके अपना समय खराब करती है, पुलिस का एस्कॉर्ट करने में जो समय खर्च होता है उसे अन्य कार्य में खर्च करना चाहिए, जिससे जनता को राहत मिल सकेगी। किरोड़ी बोले- मंत्रियों की एस्कॉर्ट व्यवस्था समाप्त होनी चाहिएकैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वसुंधरा राजे सरकार के दौरान भी यह निर्णय लिया गया था जो शायद अभी भी बरकरार है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों को एस्कॉर्ट उपलब्ध कराने का शायद सर्कुलर भी नहीं है। किरोड़ी लाल मीणा महुआ में एक निजी प्रतिष्ठान का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मंत्रियों के वीआईपी कल्चर को खत्म करने का बयान दिया और कहा कि मंत्रियों की एस्कॉर्ट व्यवस्था समाप्त होनी चाहिए। किरोड़ी मंत्री रहेंगे या नहीं , निर्णय बाकी बता दें कि जुलाई के महीने में बीजेपी के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने खुद अपने इस्तीफे को लेकर जानकारी दी थी। किरोड़ीलाल मीणा ने इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 सीच की जिम्मेदारी दी है। यदि इनमें से एक भी सीट पर बीजेपी हार गई तो वह इस्तीफा दे देंगे। चुनाव में बीजेपी का उम्मीद अनुसार प्रदर्शन नहीं रहने के बाद लगातार किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर अटकलें चल रही थी। इसके बाद मीणा ने खुद अपने इस्तीफा देने की बात को स्वीकार किया , हालांकि उनका इस्तीफा भजनलाल सरकार ने स्वीकार किया या नहीं, इसे लेकर चर्चाएं बनी हुई है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now