Top News
Next Story
NewsPoint

इजरायली हमले में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की हत्या से आहत हैं मुजफ्फरपुर के शिया मुसलमान, निकाला कैंडल मार्च

Send Push
मुजफ्फरपुर: इजराइल के हमले में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत और उसे आतंकी कहने पर बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही शिया मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। लेबनान में इजराइल के हमले में मारे गए हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत पर शिया समुदाय में गुस्से का माहौल है। अब इस गुस्से का असर बिहार के मुजफ्फरपुर तक में दिखने लगा है। मुजफ्फरपुर में भी शिया समुदाय के लोगों ने इसको लेकर कैंडल मार्च निकाला। शिया धर्मगुरु सैयद मोहम्मद काज़ीम शबीब के नेतृत्व में काफ़ी संख्या में शिया समुदाय के लोगों ने कमरा मोहल्ला इमाम चौक से सरैयागंज टावर तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान नसरल्लाह की तस्वीरें हाथों में लेकर इजराइल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नसरल्लाह को शहीद बताया। शिया धर्मगुरु मौलाना काज़ीम शबीब ने कहा कि इजराइल ने फिलिस्तीन पर कब्ज़ा कर रखा है, और इसको लेकर लगातार भारत के कुछ लोग इजराइल का समर्थन कर रहे है। वहीं हसन नसरल्लाह जो इजराइल के खिलाफ लड़ रहे थे, उन्हें सब आतंकवादी कह रहे हैं, जो बेहद गलत है। इजराइल ने 22 हजार बच्चों का क़त्ल किया, उसे आतंकवादी क्यों नहीं कहा का रहा है। भारत सरकार से विनती करते हैं कि फिलिस्तीन का समर्थन करें, क्योंकि भारत में हमेशा मजलूमों की हिफाजत की है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now