Top News
Next Story
NewsPoint

बीजेपी की सरकार नहीं बनने वाली... हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राकेश टिकैत ने कर दी भविष्यवाणी

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: देश में हरियाणा, जम्मू कश्मीर समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को वोटिंग हो गई है। हरियाणा में सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। बीजेपी और कांग्रेस ने 90 में से 89 सीट पर अपने-अपने के कैंडिडेट खड़े किए हैं। इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने सत्ताधारी बीजेपी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।राकेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा चुनाव में सरकार का बड़ा नुकसान होने जा रहा है। राकेश टिकैत रविवार को लखनऊ में होने वाली महापंचायत में गन्ना भुगतान, आवारा पशु और बिजली समेत अन्य किसानों के मुद्दों को उठा सकते हैं।दरअसल शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अब बीजेपी सरकार नहीं बनने वाली है। हरियाणा की जनता बीजेपी सरकार के खिलाफ साइलेंट होकर चुनाव लड़ रही है।वहीं राकेश टिकैत ने हरियाणा में बीजेपी की हार के पीछे का कारण किसान आंदोलन बताया है। किसान नेता ने कहा कि किसानों का आंदोलन भले ही दिल्ली में हुआ लेकिन उसका सबसे ज्यादा असर हरियाणा में हुआ था। इसका असर हरियाणा चुनाव में देखने को मिल सकता है।किसान नेता राकेश टिकैत यही नहीं रुके, उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने महाराष्ट्र सरकार को तोड़ दिया था। बेईमानी, गुंडागर्दी और सरकारी बंदूक की ताकत पर आप राजशाही नहीं कर सकते हैं। यहां लोकतंत्र है, आप काम करिए अगर जनता आपके काम से खुश होगी तो वोट दे देगी। वहीं किसान नेता राकेश टिकैत लखनऊ में रविवार को एकदिवसीय महापंचायत करने जा रहे हैं। इस महापंचायत में गन्ना किसानों के भुगतान, आवारा पशु और बिजली समेत अन्य कई किसानों से जुड़े मुद्दों को उठाएंगे।राकेश टिकैत ने आगे कहा कि लखनऊ में बैठकर झूठ भले बोल लें लेकिन गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हुआ है। गन्ना यूपी की मुख्य फसल है इसलिए पेराई सत्र से पहले उसके रेट जारी किए जाए। कई शुगर फैक्ट्रियों में पिछला भुगतान बाकी है। ब्याज समेत भुगतान किया जाए। सरकार किसानों को फ्री बिजली देने की बात कह रही है लेकिन बिजली के मीटर क्यों लगाए जा रहे हैं। छोटा पशु बड़ी बीमारी के रूप में उभर रहा है। बताया जा रहा है कि स्व. महेन्द्र सिंह टिकैत की जयंती पर रविवार को इको गार्डन में महापंचायत होने जा रही है, जिसमें प्रदेश भर से बड़ी संख्या में किसान पहुंच सकते हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now