Top News
Next Story
NewsPoint

उज्बेकिस्तान के नंबर से हो रहा है झोल, दौसा के DM की फेक वॉट्सएप आईडी से मचा हड़कंप

Send Push
दौसा: राजस्थान में पिछले कुछ समय से लगातार प्रदेश के अधिकारियों के फेक वॉट्सएप अकाउंट बनने को लेकर जानकारी सामने आ रही है। इसी कड़ी में दौसा के कलेक्टर देवेंद्र कुमार के नाम भी सामने आ गया है। जानकारी मिली है कि उनकी ओर से वॉट्सएप पर फर्जी आईडी बनाई गई। 8883286101 नंबर से कलेक्टर देवेंद्र कुमार का नाम और फोटो लगाकर फर्जी आईडी बनाई गई है। वॉट्सएप पर यह नंबर उज़्बेकिस्तान का बताया जा रहा था। एसपी को कलेक्टर ने दी मामले की जानकारीजैसे ही कलेक्टर के देवेंद्र कुमार के नाम और फोटो लगी फर्जी आईडी से अनेक लोगों को मैसेज पहुंचे तो दोसा के बसवा और लालसोट सहित कुल तीन तहसीलदारों ने जिला कलेक्टर को फर्जी आईडी के बारे में सूचना दी। उन्होंने कहा कि आपका नाम और फोटो का दुरुपयोग करके फर्जी आईडी बनाई गई है और पैसों के डिमांड की जा रही है। इसके बाद जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने तत्काल दौसा की एसपी रंजीता शर्मा को पूरे मामले की जानकारी दी। दौसा के अलावा अन्य जिलों के कलेक्टरों के नाम से भी बनी फर्जी आईडीएसपी रंजीता शर्मा के निर्देशन में साइबर टीम अब पूरे मामले की जांच कर रही है। इधर, कोई भी व्यक्ति इस फ्रॉड में फंस नहीं सके। इसके लिए जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने अपने वॉट्सएप स्टेटस पर इस फर्जी आईडी बनने की जानकारी दी है, ताकि लोगों को पता लग सके कि उनके नाम से यह फर्जी आईडी बनाई गई है। बताया जा रहा है कि दौसा के अलावा करौली, फलोदी, राजसमंद सहित अनेक कलेक्टर के नाम व फोटो का उपयोग कर फर्जी आईडी बनाई गई है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now