Top News
Next Story
NewsPoint

लखनऊ में एक और सीएनजी पंप शुरू होने जा रहा, दिवाली से पहले मिल सकती है सौगात

Send Push
लखनऊ: छह साल की जद्दोजहद के बाद आखिरकार दुबग्गा में सीएनजी मदर स्टेशन शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। ग्रीन गैस लिमिटेड को इसके संचालन के लिए डीएम कार्यालय से एनओसी मिल गई है। अब पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन (पेसो) की एनओसी मिलना बाकी है। उम्मीद है कि दिवाली से पहले यह मदर स्टेशन शुरू हो जाएगा।दुबग्गा में दिसंबर 2018 में सीएनजी मदर स्टेशन खोला गया था, लेकिन वन विभाग से एनओसी न मिलने से यहां सीएनजी की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी। जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, अब इसके लिए सभी संबंधित विभागों से एनओसी मिल गई है। डीएम कार्यालय से ग्रीन गैस को एनओसी जारी भी कर दी गई है। इसके साथ ही पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पेसो) से एनओसी के लिए आवेदन कर दिया गया है। सारी प्रक्रिया पूरी होने के साथ अगले सप्ताह पेसो से भी एनओसी जारी होने की उम्मीद है। वन विभाग ने दर्ज करवाई थी FIRदुबग्गा स्थित सीएनजी मदर स्टेशन के पास ग्रीन बेल्ट में रास्ता बनाने पर वन विभाग ने आपत्ति जताई थी। विभाग ने इस मामले में ठाकुरगंज थाने में ग्रीन गैस लिमिटेड के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद अन्य विभागों से भी एनओसी जारी होने में दिक्कत आ रही थी। मुकदमे का निस्तारण होने के बाद डीएम कार्यालय से एनओसी की प्रक्रिया पूरी करवा दी गई है। आसपास के लोगों को मिलेगी राहतदुबग्गा में सीएनजी का मदर स्टेशन शुरू होने से आसपास के पंपों पर सीएनजी समय पर उपलब्ध होगी और इलाके के हजारों लोगों को लाइन लगाने से निजात मिल जाएगी। अब तक इलाके के पंपों पर ट्रांसपोर्टनगर और गोमतीनगर मदर स्टेशनों से सीएनजी की सप्लाई हो रही है। दुबग्गा में मदर स्टेशन शुरू होने के बाद लखनऊ में सीएनजी मदर स्टेशनों की संख्या आठ हो जाएगी।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now