Top News
Next Story
NewsPoint

UP Weather: यूपी में कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना, दो दिन बाद लखनऊवासियों को मिल सकती है राहत

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने के आसार जताए गए हैं। इस अवधि में कही भी तेज बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है और न ही बादल गरजने के आसार है। वहीं, आज प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर और जौनपुर में हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। इसी तरह गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर और कुशीनगर में भी बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि लखनऊ में रविवार और सोमवार को मौसम साफ रहने के आसार हैं। उसके बाद छुटपुट बारिश होने की संभावना है। रविवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है। फिर दो दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मो. दानिश ने बताया कि हालांकि भारी बारिश की अभी कोई संभावना नहीं है। जहां भी बारिश होगी वहां छुटपुट बारिश ही होगी। तापमान अपने मैक्सिमम पर है। अब एक दो डिग्री तापमान कम ही होगा, बढ़ने की उम्मीद नहीं है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अक्टूबर के दौरान प्रादेशिक वर्षा सामान्य से अधिक रहने के कारण अक्टूबर से दिसम्बर तक की मानसून बाद ऋतु के दौरान कुल समेकित वर्षा सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। इस ऋतु के दौरान बहुत कम (वार्षिक औसत का मात्र 3%) वर्षा होती है। अतः इसमें विचलन अधिक होती है। इसी क्रम में अक्टूबर के दौरान प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य और सामान्य से अधिक रहने के कारण मौसम अपेक्षाकृत गर्म रहने की संभावना है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now