Top News
Next Story
NewsPoint

जयपुर के मॉल में लगी भीषण आग, चौथी और पांचवीं मंजिल से उठी लपटें, जानें हादसे की वजह

Send Push
जयपुर: राजधानी जयपुर के सबसे व्यस्त मानी जाने वाली रोड है संसार चंद्र रोड जो चांदपोल बाजार और गवर्नमेंट प्रेस चौराहे के बीच है। इस सड़क पर दर्जनों व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं और कई कमर्शियल मॉल भी है। इन्हीं में से एक पांच मंजिला रॉयल वर्ल्ड मॉल में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। सुबह करीब 9 बजे इस कमर्शियल मॉल की चौथी और पांचवीं मंजिल से धुएं की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग के गुबार उठने लगे और आसमान में धुआं छाने लगा। इस मॉल में आग की सूचना मिलते ही अफरा तफरी मच गई क्योंकि मॉल के हर फ्लोर पर दर्जनों की संख्या में ऑफिस हैं। सुबह 9 बजे ऑफिस खुलने का समय भी हो गया था। चार घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबूमॉल में आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियां भी मौके पर आ गई। चूंकि आग काफी ऊंचाई पर थी। ऐसे में हाइड्रोलिक पिस्टन मशीन को मौके पर बुलाया गया। इस मशीन से दमकलकर्मी ऊंचाई तक पहुंचे और बाहर की तरफ से चौथी और पांचवीं मंजिल पर लगी आग पर पानी फेंका गया। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे का समय लगा। एक बार आग पर कंट्रोल होने के बाद अचानक दूसरी मंजिल पर फिर से आग धधकने लगी। करीब एक दर्जन दमकलों ने कई राउंड लगाए। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पूरे मॉल को कराया गया खालीमुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र मीणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। हालांकि आग लगने के कारणों की जांच अब की जाएगी। मीणा ने बताया कि सुबह 9 बजे ऑफिस खुलने का समय हो गया था। कई ऑफिसों में सफाई का कार्य चल रहा था। जैसे ही आग लगी तो एहतियात के तौर पर ऑफिस में कार्यरत सफाईकर्मियों और जो कर्मचारी पहुंचे थे। उन्हें मॉल से बाहर निकाला गया। उनका जरूरी सामान भी बाहर निकाल कर खाली कराया गया ताकि बड़ा नुकसान होने से बचाया जा सके। किशनपोल से विधायक अमीन कागजी भी मौके पर आए, उन्होंने पुलिस को भी जांच के निर्देश दिए।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now