Top News
Next Story
NewsPoint

टाटा ने 16 साल पहले सरकार से खरीदी थी जो कंपनी अब क्या है उसका हाल? परफॉरमेंस देख समझ जाएंगे

Send Push
नई दिल्‍ली: टाटा ग्रुप की कंपनी का एक शेयर जो 16 साल पहले 500 रुपये से कम में मिलता था, आज 2000 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है। समूह की यह कंपनी पहले दूरसंचार विभाग (डीओटी), संचार मंत्रालय और भारत सरकार के स्वामित्व में थी। यह कंपनी कोई और नहीं, बल्कि टाटा कम्युनिकेशंस है। पहले इस कंपनी को VSNL के नाम से जाना जाता था। 2008 में इसका नाम बदलकर टाटा कम्युनिकेशंस कर दिया गया। यह टाटा ग्रुप कंपनी 135 साल से भी ज्यादा समय से देश की अंतरराष्‍ट्रीय दूरसंचार जरूरतों को पूरा कर रही है।BSE एनालिटिक्स के अनुसार, 1 अक्टूबर तक टाटा कम्‍युनिकेशंस ने पिछले पांच सालों में निवेशकों को 490 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी के साथ शानदार रिटर्न दिया है। पिछले एक हफ्ते में इसने 6.49 फीसदी की बढ़त हासिल की है। वहीं, इसके बेंचमार्क BSE टेलीकम्युनिकेशन इंडेक्स में 2.14 फीसदी की गिरावट आई है। अभी क‍ितना है शेयर का भाव? मंगलवार को टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ 2157.30 रुपये पर बंद हुए। इसका पिछला बंद भाव 2134.95 रुपये था। टाटा कम्युनिकेशंस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस कंपनी को ओवरसीज कम्युनिकेशन सर्विसेज (OCS) की गतिविधियों को संभालने के लिए 19 मार्च, 1986 को भारतीय कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत निगमित किया गया था। सरकार ने 2002 में बेच दी थी अपनी ह‍िस्‍सेदारी फरवरी 2002 में भारत सरकार ने अपनी विनिवेश योजना के तहत कंपनी में अपनी 25% हिस्सेदारी रणनीतिक भागीदार को बेच दिया था। इसके बाद कंपनी को टाटा के प्रशासनिक नियंत्रण में ले लिया गया।BSE एनालिटिक्स के अनुसार, 1 अक्टूबर तक स्टॉक ने पिछले तीन महीनों में 16.07 फीसदी की बढ़त हासिल की है। इसके अलावा साल-दर-साल आधार पर यह 21.96 फीसदी बढ़ा है। पिछले एक साल में, इसने 11.62 फीसदी की छलांग लगाई है। अगर हम लंबी अवधि को देखें तो स्टॉक ने पिछले पांच वर्षों में अपने शेयरधारकों को 493.92 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। (डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now