Top News
Next Story
NewsPoint

MP News: बीजेपी के अरबपति विधायक संजय पाठक को अपनी ही सरकार में है खतरा! जानें कौन हैं ये

Send Push
कटनी: विजयराघवगढ़ से बीजेपी विधायक संजय पाठक एक बार फिर से चर्चा में हैं। विधायक संजय पाठक को अपनी ही सरकार में जान को खतरा है। यह हम नहीं कह रहे हैं, विधायक संजय पाठक ने खुद ही यह आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग हमारा कई महीनों से लगातार पीछा कर रहे हैं। इसकी शिकायत उन्होंने प्रदेश के डीजीपी से भी की है। संजय पाठक मध्य प्रदेश में बीजेपी के अरबपति विधायकों में से एक हैं। खुद का है हेलीकॉप्टरदरअसल, संजय पाठक शिवराज सरकार में मंत्री भी रहे हैं। साथ ही वह बड़े कारोबारी भी हैं। कई बिजनेस से संजय पाठक जुड़े हुए हैं लेकिन माइनिंग के क्षेत्र में उनका बड़ा कारोबार है। संजय पाठक के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। इसके साथ ही उनके पास हेलीकॉप्टर भी है। 200 करोड़ से अधिक की संपत्ति2023 विधानसभा चुनाव के दौरान संजय पाठक ने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास 201 करोड़ 61 लाख 64 हजार 452 करोड़ रुपए की संपत्ति है।हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में उनके पास 226 करोड़ रुपए की संपत्ति थी। आधार कार्ड का बदल गया है पतादरअसल, विधायक संजय पाठक की चर्चा इसलिए हो रही है कि उनके आधार कार्ड का पता बदल गया है। आधार कार्ड पर तस्वीर उनकी है और पता पंजाब का है। बैंक के अधिकारी जब इसकी जांच के लिए आए तो इसका खुलासा हुआ। इसके बाद उन्होंने कहा है कि कई लोग मेरा पीछा कर रहे हैं। मेरे ऊपर है खतराविधायक संजय पाठक ने कहा कि मैंने कई बार देखा है कि जबलपुर, कटनी और भोपाल स्थित मेरे घर के बाहर कई लोग संदिग्ध परिस्थितियों में दिखे हैं। कई बार लोग पीछा करते हुए दिखे हैं। मैं महसूस कर रहा हूं कि कुछ लोग मेरे पीछे पड़े हैं। इसके पीछे मुझे षड्यंत्र समझ में आ रहा है। यह केवल आधार का छोटा मामला नहीं है। यह एक गहरी साजिश है। गौरतलब है कि संजय पाठक के इन आरोपों से एमपी की सियासत में खलबली मच गई है। हालांकि उनको खतरा किनसे है और कौन उनका पीछा कर रहा है। ये सारी चीजें तो पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now