Top News
Next Story
NewsPoint

Happy Durga Ashtami 2024 Wishes: शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर... इन संदेशों के साथ भेजें प्रियजनों को दुर्गा अष्टमी शुभकामनाएं

Send Push
Happy Durga Ashtami Quotes in Hindi: नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों को पूजा जाता है, जिसके आठवें दिन को अष्टमी कहते हैं। इस दिन आठवीं शक्ति महागौरी की आराधना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन मां दुर्गा ने असुरों का विनाश करने के लिए अवतार लिया था। इस बार 11 अक्टूबर, गुरुवार को शारदीय नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी मनाई जा रही है। इस पावन अवसर पर अगर आप प्रियजनों को अष्टमी की शुभकमानाएं भेजना चाहते हैं, तो हम ऐसे भक्ति से भरे संदेश लेकर आए हैं जिनके जरिए आप शारदीय नवरात्रि की अष्टमी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। image01. लक्ष्मी का हाथ होसरस्वती का साथ हो,गणेश का निवास होऔर मां दुर्गा के आशीर्वाद सेआपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं।02. जगत पालनहार है मांमुक्ति का धाम है मां,हमारी भक्ति का आधार है मांसबकी रक्षा की अवतार है मां,अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।03. जी लो जी भर के, मां तुम्हारे साथ हैं,किसी से क्या घबराना...जब सिर पर दुर्गा का हाथ है!अष्टमी की शुभकामनाएं। image04. पहले मां की पूजा सब कुछ उसके बाद,आपके साथ सदा बना रहे मां का आशीर्वाददुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!!05. लक्ष्मी का हाथ होसरस्वती का साथ होगणेश का निवास होऔर मां दुर्गा के आशीर्वाद सेआपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!जय माता दी!06. मिलता है सच्चा सुख केवल,मैया तुम्हारे चरणों में,यह विनती है हर पल मैया,रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।दुर्गा अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं image07. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी,दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं!08. शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,हर घर में विराजी अम्बे मां, हम सबकी जगदम्बे मां !अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!09. मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,खुशियां महके आपके घर-आंगन में।हैप्पी दुर्गाष्टमी! image10. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी,दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते...अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं!
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now