Top News
Next Story
NewsPoint

हम 1971 नहीं भूले हैं... बांग्लादेश की पाकिस्तान को दो टूक- अच्छे रिश्तों के लिए माफी तो मांगनी होगी

Send Push
ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कहा है कि वह पाकिस्तान से अच्छे रिश्तों के हक में है लेकिन 1971 को नहीं भूला जा सकता है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान से मतभेदों को दूर किया जा सकता है लेकिन इसके लिए इस्लामाबाद को 1971 पर बात करने का साहस दिखाना होगा और माफी मांगनी होगी।ढाका में विदेश मंत्रालय में इस्लामाबाद से संबंधों से जुड़े एक एक सवाल का जवाब देते हुए कहा हुसैन ने कहा, 'बांग्लादेश निश्चित रूप से पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध चाहता है लेकिन यह संदेश देने की कीमत पर नहीं कि 1971 की भयावहता को भुला दिया गया है। 1971 में जो हुआ, उसे हम भूले नहीं है।' पाकिस्तान को माफी मांगनी होगी: हुसैनहुसैन ने कहा कि दोनों देशों के बेहतर रिश्तों का रास्ता आसान होगा अगर पाकिस्तान सरकार 1971 में जो हुआ उसका जिक्र करने का साहस दिखाएं और उन घटनाओं पर बात करे। खासतौर से पाकिस्तान अगर 1971 के लिए इसके लिए माफी मांगने का साहस दिखाए।हुसैन ने कहा कि अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस ने 25 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बैठक की थी। ये एक शिष्टाचार मुलाकात थी और इसका मतलब यह नहीं है कि सब कुछ (1971) भुला दिया गया है। पाकिस्तान के सामने रखेंगे मुश्किल सवालतौहीद हुसैन ने कहा, 'शिष्टाचार मुलाकातों के इतर जब हम पाकिस्तान से चर्चा के लिए बैठेंगे तो कठिन मुद्दे उठाएंगे। हमारी सरकार ने किसी भी तरह से यह संकेत नहीं दिया है कि बांग्लादेश 1971 को किनारे रखकर पाकिस्तान से अच्छे संबंध बनाने का इच्छुक है। 1971 में जो हुआ वह हमेशा हमारे दिलों में है।'तौहीद ने कहा कि बांग्लादेश की आधिकारिक स्थिति हमेशा यह रही है कि पाकिस्तान को 1971 के युद्ध के दौरान निहत्थे बंगाली भाषी लोगों पर किए गए अत्याचारों के लिए औपचारिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। इस स्थिति पर हमारी सरकार के स्टैंड में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।पाकिस्तान की सेना ने 1970 और 1971 में अलग देश की मांग कर रहे बंगाली लोगों पर भारी अत्याचार किए थे। पाक सेना ने बेरहमी से बांग्लादेश में आंदोलन को कुचलने की कोशिश की थी। ऐसे में बांग्लादेश में पाकिस्तान के लिए एक नाराजगी लगातार रही है, जो आज भी देखी जाती है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now