Top News
Next Story
NewsPoint

डोटासरा के हरियाणा में भी फटकारे, राठौड़ और पूनियां पर कसा तंज, कहा - वो जनता से क्या कह रहे होंगे? बीजेपी को वोट क्यों दिया जाए?

Send Push
जयपुर : पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ के बीच सोमवार को हरियाणा में एक हंसते-मुस्कराती हुई मुलाकात की तस्वीर सामने आई। इस तस्वीर ने सियासत में जमकर हलचल मचाई। इस बीच राठौड़ से दोस्ताना अंदाज में मुलाकात के बाद डोटासरा फिर से अपने अदावत भरे अंदाज में दिखाई दिए है। उन्होंने एक कार्यक्रम में राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनियां पर सियासी तंज कसा है। उन्होंने पूछा है कि आप हरियाणा में क्या कर रहें है? बीजेपी ने तो आपकों खूब ठगा है। बीजेपी ने आपके साथ क्या दोगला व्यवहार नहीं किया - डोटासरासोमवार को डोटासरा और राठौड़ की एक तस्वीर सियासत में जमकर चर्चा में रही। इसको लेकर लोगों को काफी हैरानी हुई, लेकिन इसके बाद फिर से डोटासरा अपने पुराने रंग में दिखाई दिए। उन्होंने हरियाणा में दिए गए इंटरव्यू में एक सवाल के जवाब में राठौड़ और सतीश पूनियां पर सियासी निशान साधा। उन्होंने कि ‘राठौड़ साहब और पूनिया जी कैसे हरियाणा में वोट मांग रहे हैं? यह मेरे समझ नहीं आता, वो जनता से क्या कह रहे होंगे? बीजेपी को वोट क्यों दिया जाए? उनके मन से, उनकी आत्मा से, बंद कमरे में पूछना कि आप दोनों को बीजेपी ने कितना ठगा है, बीजेपी ने आपके साथ क्या दोगला व्यवहार किया है? क्या आप सच में बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हो, या सिर्फ दिखावे के लिए यहां आए हो? मेरा ये सवाल उनसे पूछ लेना, उत्तर आपको मिल जाएगा।' राठौड़ और डोटासरा की मुलाकात का यह है पूरा मामलाहरियाणा में विधानसभा के चुनाव हैं। इसके चलते राजस्थान से कांग्रेस और बीजेपी के नेता चुनावी कैंपेन के लिए गए हुए हैं। इस दौरान हरियाणा में डोटासरा और राठौड़ एक दूसरे से मिले। 5 मिनट की इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और हंसी मजाक की। इस दौरान डोटासरा मुस्कुराते हुए राठौड़ के सामने हाथ जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद दोनों अपनी-अपनी राह निकल गए। अब इस मुलाकात को लेकर हलचल मची हुई है कि अपने बयानों से एक दूसरे पर व्यंग्य बाण छोड़ने वाले नेताओं के बीच आखिर ऐसी क्या बात हुई? जो दोनों आपस में मुस्कुराते हुए नजर आए। इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। लोग भी इस बात को जानने के लिए काफी इच्छुक है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now