Top News
Next Story
NewsPoint

राजस्थान: वायरल रील पर फिर एक्शन, पहले डिप्टी सीएम के बेटे का कटा चालान, अब कांग्रेस नेता पर गिरी गाज!

Send Push
जयपुर: कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक रील से राजस्थान की राजनीति में आरोप प्रत्यारोपों का दौर शुरू हुआ था। जो रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई। उसमें डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा का बेटा चिन्मय बैरवा एक मॉडिफाइड जीप चलाते हुए नजर आ रहा था। चिन्मय के साथ कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज का बेटा कार्तिकेय भी बैठा था। मॉडिफाइड जीप के आगे और पीछे पुलिस की गाड़ियां भी चलती हुई नजर आई। जैसे ही यह रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो डॉ. प्रेमचंद बैरवा निशाने पर आ गए। शुरू में डॉक्टर बैरवा बेटे की गलती को नजरअंदाज करते हुए नजर आए लेकिन बाद में उन्होंने बेटे की हरकत पर माफी मांगी। डिप्टी सीएम के बेटे का काटा गया चालानडिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा जब सोशल मीडिया पर निशाने पर आए तो वे उनसे जवाब देते नहीं बना। सरकार और परिवहन विभाग भी डॉ. बैरवा को बचा नहीं पाए। आखिर परिवहन विभाग ने डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा के बेटे के नाम का चालान काटा क्योंकि वही जीप चलाते हुए नजर आए थे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चिन्मय बैरवा के नाम से 7000 रुपए के जुर्माने का चालान काटा गया। चिन्मय पर बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने, गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल का उपयोग करने और लापरवाही से ड्राइविंग करने के आरोप लगे थे। डिप्टी सीएम के बेटे चिन्मय की ओर से 7000 हजार रुपए का जुर्माना जमा करा दिया गया। परिवहन विभाग को यह कार्रवाई सोशल मीडिया के दबाव में करनी पड़ी। अब कांग्रेस नेता के बेटे की गाड़ी का रजिस्ट्रेशन निरस्तजिस मॉडिफाइड जीप को चलाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वह जीप कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के बेटे कार्तिकेय भारद्वाज की है। जीप कई साल पुराने मॉडल की है लेकिन उसे मॉडिफाई करके रॉयल लुक दिया गया है। किसी भी वाहन को मॉडिफाई कराने से पहले यानी उसकी मूल बॉडी में बदलाव करने से पहले परिवहन विभाग की अनुमति लेना अनिवार्य होता है। कार्तिकेय भारद्वाज ने बिना अनुमति के जीप को मॉडिफाई कराया था। परिवहन विभाग ने पिछले सप्ताह कार्तिकेय के नाम नोटिस जारी किया। तय अवधि में कोई जवाब नहीं दिया तो परिवहन विभाग ने जीप का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया। जब तक जीप को मूल स्वरूप में नहीं किया जाएगा, तब तक रजिस्ट्रेशन को बहाल नहीं किया जा सकेगा।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now