Top News
Next Story
NewsPoint

फर्श पर मिला बेटे का शव, बेड पर बेहोश पड़े थे पिता, गाजियाबाद क्रॉसिंग रिपब्लिक में पुलिस दरवाजा तोड़कर घुसी

Send Push
अंकित तिवारी, गाजियाबाद: गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित जीएच-7 सोसायटी में 14वें फ्लोर पर एक फ्लैट से बदबू आ रही थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस गेट तोड़कर अंदर गई तो हैरान रह गई। फर्श पर एक युवक का शव पड़ा मिला। उसी फ्लैट के कमरे में एक बुजुर्ग बेहोशी की हालत में मिले, जिनको तुरंत अस्पताल भेजा गया। इस मामले में डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि मृतक की पहचान 35 साल के तनुज सहगल के रूप में हुई है। मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा। वहीं, बेहोशी की हालत में मिले उनके पिता का नाम हरीश सहगल है। वह किसी सरकारी विभाग से रिटायर थे। इस मामले में चंडीगढ़ में रहने वाली बहन से बात हुई है। वह गाजियाबाद पहुंच रही हैं। उनके आने के बाद इस मामले में अधिक डिटेल सामने आएंगी।जानकारी के अनुसार, सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो फ्लैट का गेट अंदर से बंद था। विडियो रेकॉर्डिंग के बाद गेट को तोड़ गया। अंदर जाने पर वहां तनुज का शव पड़ा हुआ मिला। बॉडी के आसपास काफी ब्लड था। इस मामले में कयास लगाए जा रहे हैं कि तनुज गिरे होंगे और उनके सिर में चोट लगी होगी। इस संबंध में डीसीपी ने बताया कि शव काफी खराब स्थिति में था। ऐसे में अभी यह कहना मौत कैसे हुई जल्दबाजी होगी। हालांकि, फॉरेंसिक टीम के अनुसार बॉडी की स्थिति खराब होने के कारण वह फटने लगी थी। ऐसे में वह खून उसका भी हो सकता है। शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत एक दो दिन पहले हुई होगी। बेड पर बेहोश मिले पितापुलिस बॉडी मिलने के बाद फ्लैट की जांच ही कर रही थी। इस दौरान एक कमरे में बेड पर बुजुर्ग को देखने के बाद वह हैरान हो गए। पहले पुलिस को वह भी शव लगा। हालांकि, चेक करने पर सांस होने पर उन्हें फौरन अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, शव की स्थिति देखकर लग रहा है कि वह करीब 4-5 दिन पुराना है। ऐसे में बुजुर्ग को इस बारे में क्‍यों पता नहीं लगा और वह कब से बेहोश हैं? पुलिस इन सवालों का जवाब ढूंढ रही है। डीसीपी ने बताया कि बुजुर्ग की हालत में सुधार होने पर ही हकीकत सामने आएगी। वह कब से बेहोश थे यह साफ नहीं है। पांच दिन पहले हुई थी बहन से बातपुलिस के अनुसार, जांच में सामने आया है कि फ्लैट में हरीश और तनुज ही रहते हैं। उनकी एक बहन चंडीगढ़ और दूसरी अमेरिका में रहती हैं। चंडीगढ़ में रहने वाली बहन से बात करने पर सामने आया है कि उनकी करीब 5 दिन से घर पर बात नहीं हुई थी। उन्होंने कॉल किया था, लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया। साथ ही, सोसायटी में भी किसी से बोलचाल नहीं थी। फ्लैट से बदबू आने पर ही लोगों का उसकी तरफ ध्यान गया था और पुलिस से शिकायत की गई।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now