Top News
Next Story
NewsPoint

नोएडा: प्रेमिका को गिफ्ट देने के लिए युवक ने चाचा के घर में की चोरी, पुलिस मुठभेड़ में भतीजे समेत तीन गिरफ्तार

Send Push
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवक प्यार के खातिर चोर बन गया। आरोपी युवक के पास अपनी प्रेमिका के शौक को पूरे करने के लिए रुपये कम पड़ गए तो उसने अपने सगे चाचा के यहां ही चोरी की घटना को अंजाम दे डाली। आरोपी प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाखों रुपये की चोरी करा दी। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत हुई एक मुठभेड़ में पुलिस ने घायल अवस्था में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को हुई मुठभेड़ में घर में चोरी करने वाले एक घायल बदमाश के साथी और पीड़ित के भतीजे को घेरे बंदी कर दबोचा गया है। आरोपियों के पास से चोरी किए गए 12 लाख रुपये के गहने, 3400 रुपये नकद, तमंचा और चोरी की एक बाइक समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-38 में रहने वाले एक व्यक्ति ने पांच अक्टूबर को थाने पर आकर पुलिस को सूचना दी। पीड़ित ने बताया कि चार अक्टूबर की दोपहर में उसके घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के गहने और नगदी समेत अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी। जांच के दौरान जिस घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने वहां की सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो पुलिस को अंदर घुसते हुए बदमाशों की तस्वीर मिल गई। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की। बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंगपुलिस की टीम मंगलवार को थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के दादरी रोड, शशि कट के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक उधर से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम की तरफ से पीछा करने पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस की लगी गोली से वह घायल हो गया, उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल आरोपी की पहचान भोला उर्फ रोहित के रूप में हुई है। घायल बदमाश के दो अन्य साथियों आकाश ठाकुर और आशीष शर्मा को कॉम्बिंग के दौरान दबोचा गया है। घायल आरोपी भोला गाजियाबाद के विजयनगर का रहने वाला है। आरोपी आशीष शर्मा और आकाश ठाकुर बुलंदशहर के औरंगाबाद के रहने वाले है। भोला के आपराधिक इतिहास की पुलिस को जानकारी मिली है। आशीष और आकाश का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। प्रेमिका को गिफ्ट देने के लिए अंजाम दी वारदातडीसीपी नोएडा ने आगे बताया कि गिरफ्तारी के बाद जब शिकायतकर्ता के भतीजे आकाश से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह शराब पीने का आदी है, उसकी एक प्रेमिका भी है। नौकरी नहीं होने की वजह से वह प्रेमिका के शौक पूरे नहीं कर पा रहा था। इससे उसे शर्मिंदगी होती थी। प्रेमिका को महंगे गिफ्ट देने के चक्कर में आकाश ने अपने सगे चाचा के घर में चोरी करवाने की साजिश रची। घटना की वारदात को अंजाम देने के बाद जब चोर ममूरा पहुंचे तो उन्होंने मोबाइल फोन से आकाश को कॉल किया। आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को यहां भी मिल गई। ऐसे में डंप डाटा एकत्र कर पुलिस बदमाशों की पहचान करने में सफल रही। दोस्तों को भी प्लान में शामिल कियाकॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया आरोपी आकाश ठाकुर शिकायतकर्ता का सगा भतीजा है। दो साल पहले तक वह चाचा के परिवार के साथ ही रहता था, उसे मालूम था कि घर में गहने और नकदी कहां रखी है, उसी ने चोरी करने की साजिश रची। आकाश ने अपने गांव के आशीष और उसके साथी भोला को बताया। दोनों चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए राजी हो गए। आकाश ने दोनों से कहा कि चोरी की वारदात सफल हो जाने पर वह दोनों को 60-60 हजार रुपये देगा। चार अक्टूबर को आशीष और भोला ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिस समय घटना को अंजाम दिया गया, उस समय पीड़ित की नाबालिग बेटी और पत्नी घर के अंदर ही मौजूद थी।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now