Top News
Next Story
NewsPoint

IND vs BAN: भारत देश की गर्मी सहन नहीं हो रही… विराट कोहली की हालत हुई खराब तो लोगों ने ली मौज

Send Push
कानपुर: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली को दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर में से एक माना जाता है। फील्डिंग हो या फिर विकेट के बीच दौड़, विराट कोहली को टक्कर देना हर किसी के बस में नहीं। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया के इस स्टार की हालत खराब हो गई, फिर क्या था सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर मौज ले ली।दरअसल विराट कोहली पिछले कुछ समय से लंदन में समय बिता रहे हैं। क्रिकेट से ब्रेक मिलते ही विराट कोहली को अक्सर देखा गया है कि वह लंदन रवाना हो जाते हैं। वहीं लंदन के मौसम की बात की जाए तो भारत की अपेक्षा वहां का वातावरण काफी ठंडा रहता है। भारत में फिलहाल मानसून का समय चल रहा है। इस कारण यहां गर्मी के साथ-साथ काफी उमस है, जिसके कारण विराट कोहली को बल्लेबाजी के दौरान डिहाइड्रेशन का सामना करना पड़ा। विराट के माथे पर लगा था पट्टीबांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 35 गेंद में 47 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी में कोहली ने 4 चौके और 1 छक्का भी लगाया। इस दौरान विराट कोहली गर्मी से इतने परेशान हुए कि उन्हें खुद को हाइड्रेट करने के लिए पट्टी का इस्तेमाल करना पड़ गया। इस पारी के साथ ही विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन भी बना लिए। विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का बल्ला अब तक खामोश रहा था। चेन्नई टेस्ट के दोनों पारियों में विराट कोहली रन नहीं बना पाए थे। हालांकि, कानपुर में विराट कोहली अपनी लय में दिखे। रोमांचक हुआ टेस्ट मैच कानपुर टेस्ट में शुरू के तीन दिन बारिश के कारण खराब होने के बाद चौथे दिन रोमांचक खेल हुआ। बांग्लादेश की टीम ने अपनी पहली पारी में 233 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश की दूसरी पारी में 26 रन के स्कोर पर 2 विकेट झटक लिए। ऐसे में अब पांचवें दिन का खेल रोमांचक हो गया है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now