Top News
Next Story
NewsPoint

MP Weather Forecast: एमपी के 7 जिलों में बारिश तो 2 जिलों में गरज चमक के साथ पड़ेगी बौछारें, जानें मौसम के अपडेट

Send Push
भोपाल: मध्य प्रदेश के मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव आ रहा है। दिन में धूप उमस और गर्मी कर रही है। वहीं, रात होते-होते मौसम में ठंडक घुलने लगी है। मानसून के प्रदेश के अधिकांश हिस्से से लौटने के कारण ऐसा मौसम हो रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार वर्तमान में हवा पश्चिमी-उत्तरी है, वहीं, अब हवा के रुख में परिवर्तन आ रहा है। इस कारण रात का तापमान बढ़ नहीं रहा है।एमपी में अगले हफ्ते तक यह 20 डिग्री तक पहुंच सकता है। सोमवार को प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई। संभावना जताई जा रही है कि अगले 2 दिन में पूरे मध्य प्रदेश से मानसून रवानगी ले सकता है। हालांकि बंगाल की खाड़ी से सक्रिय हुआ निम्न दाब क्षेत्र कमजोर होने के कारण राज्य के पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और बादल की स्थिति बन रही है। बढ़ने लगा जिलों का तापमानसोमवार को प्रदेश में सबसे गर्म स्थान ग्वालियर रहा जहां अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। भोपाल में 33.1, नर्मदापुरम में 34.7, इंदौर में 33.8, पचमढ़ी में 28.5, उज्जैन में 34.5 और जबलपुर में 32.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। इन जिलों में गरज के साथ बारिशमौसम विभाग में मंगलवार को अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं, डिंडोरी और छिंदवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात और झंझावात की घटनाएं हो सकती हैं।राजधानी भोपाल की बात करें तो सोमवार को दिन का तापमान 34 डिग्री सेसिल्यस रिकॉर्ड हुआ। यह सामान्य से 0.9 डिग्री सेसिल्यस अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेसिल्यस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री सेसिल्यस अधिक रहा।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now