Top News
Next Story
NewsPoint

यूपी में लगातार बदल रहा मौसम, कभी बारिश से राहत तो कभी धूप बढ़ा रही है दिक्कतें, आगरा में सबसे ज्यादा गर्मी

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम की लुका-छिपी जारी है। कभी झमाझम बारिश होने के बाद मौसम सुहाना हो जाता है तो कभी तेज धूप निकलने के कारण आम जनता को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ जाता है। राजधानी लखनऊ में सोमवार को दोपहर के समय तेज बारिश होने से मौसम बहुत हद तक ठीक हो गया है। हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में कहीं भी बहुत तेज बारिश होने की संभावना नहीं है। हालांकि पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा तापमान में गिरावट जरूर दर्ज की गई है।8 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है। क्योंकि इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। इस अवधि में पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। हालांकि जहां पर भी बारिश होने के आसार हैं वहां छुटपुट ही बारिश होने की उम्मीद है। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जरूर जताई गई है। इसी तरह 9 अक्टूबर को भी सिर्फ पूर्वी यूपी में ही कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।मौसम विभाग की मानें तो पिछले कुछ दिन की तुलना में तापमान में थोड़ी बहुत गिरावट आई है। बाराबंकी में 31.6℃, हरदोई में 34℃, कानपुर शहर में 34.8℃, इटावा में 33.4℃, लखीमपुर खीरी में 34℃, गोरखपुर में 33.7℃, अलीगढ़ में 34.4℃, आगरा ताज में 36℃, मेरठ में 35.4℃, मुजफ्फरनगर में 33.3℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करे तो झांसी में 23.5℃, बस्ती में 23.5℃, फतेहगढ़ में 26.2℃, गाजीपुर में 22.5℃, फुरसतगंज में 24.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now