Top News
Next Story
NewsPoint

फर्रुखाबाद में क्लास 2 के छात्र की मौत, लंच करने के बाद पानी पीने गया था, हैंडपंप के पास बेहोश होकर गिरा

Send Push
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के एक प्राइमरी स्कूल में गुरुवार को हादसा हो गया। दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूल में लंच खत्म होने के बाद वह पानी पीने के लिए हैंडपंप के पास गया हुआ था, जहां हादसे का शिकार हो गया। वह बेहोश होकर गिर गया। शिक्षक फौरन उसको लेकर कमालगंज सीएचसी गए लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा फर्रुखाबाद के बहोरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में हुआ। यहां जवाहरलाल का बेटा जगत राम दूसरी क्लास में पढ़ता था। लंच करने के बाद घंटी बजने पर सभी बच्चे वापस क्लास में जाने लगे। इसी दौरान जगत पानी पीने के लिए नल पर गया और फिर वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। हल्ला मचने पर शिक्षक उसको लेकर कायमगंज सीएचसी लेकर गए। वहां मृत घोषित कर दिया। स्कूल के बच्चों ने बताया कि वह पानी पीने के दौरान ही बेहोश हो गया। कुछ छात्रों का कहना है कि जगत के हाथ में एक गुब्बारा था। ऐसा भी हो सकता है कि शायद मुंह में गुब्बारा चले जाने से सांस की नली ही बंद हो गई। इस वजह से हादसा हुआ हो। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि लंच के बाद सब बच्चे खेल रहे थे। तभी हैंडपंप के पास एक छात्र अचानक से गिरा और उसकी मौत हो गई। जब वह गिरा था तो हाथ में गुब्बारा भी था। सामुदायिक केंद्र के डॉक्टर ने बताया कि छात्र की मौत कैसे हुई, इसके बारे में तो पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट सामने आने के बाद ही बताया जा सकेगा। देखने पर तो सांस की नली अवरुद्ध होने का मामला नहीं लग रहा था।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now