Top News
Next Story
NewsPoint

Delhi Crime News: जेल से गुनाह कर रहे बदमाश दिल्ली से होंगे आउट, दूसरे राज्यों की जेल में किया जाएगा शिफ्ट

Send Push
नई दिल्ली : दिल्ली की जेलों के भीतर से संगीन अपराधों को अंजाम दे रहे गैंगस्टर्स और बदमाशों को जल्द बाहरी राज्यों की जेलों में शिफ्ट किया जाएगा। तमाम कोशिशों के बावजूद ये बदमाश लगातार वारदात करवा रहे हैं। हत्या, कातिलाना हमला, फायरिंग और एक्सटॉर्शन कर दिल्ली में दहशत में फैलाने का काम कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ऐसे बदमाशों की लिस्ट बनाने में जुटी है। इसके बनते ही इन बदमाशों को दिल्ली से आसपास के राज्यों में शिफ्ट कर दिया जाएगा। दिल्ली में भी कइयों की जेल बदली जाएगी। मंडोली से मच रहा सबसे ज्यादा कोहरामपुलिस सूत्रों ने बताया कि सबसे ज्यादा कोहराम मंडोली जेल से मच रहा है। गैंगस्टर और बदमाश फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। इस साल 19 जनवरी को नोएडा में गैंगस्टर परवेश मान के भाई का कत्ल हुआ। यूपी पुलिस ने खुलासा किया कि मंडोली जेल में बंद खेड़ा खुर्द के गैंगस्टर कपिल मान उर्फ कल्लू ने फोन के जरिए मर्डर की साजिश रची। ग्रेटर कैलाश में हुए नादिर शाह मर्डर, जीटीबी अस्पताल में मरीज रियाजुद्दीन, जाफराबाद में छोटा रिजवान, वेलकम में वसीम पर हुए कातिलाना हमला और कई एक्सटॉर्शन की कई वारदात भी मंडोली जेल से हुए। सभी में गैंगस्टर हाशिम बाबा का नाम आया। जेल में बैठ कर गैंगस्टर दे रहे ऑर्डरनांगलोई के स्वीट्स शॉप में एक्सटॉर्शन के लिए गोगी गैंग के गुर्गों ने फायरिंग की, जो मंडोली में बैठे अंकेश लाकड़ा के ऑर्डर पर किया गया। इससे पहले गोगी गैंग के दिनेश कराला और रोहित मोई का नाम भी कई केसों में आया, जो मंडोली जेल में हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि राकेश उर्फ राका, उमेश काला, संदीप उर्फ ढिल्लू और रियाज़ भी मंडोली जेल से ऑपरेट कर रहे हैं। इससे पहले काला जठेड़ी भी मंडोली जेल से ही 'कारोबार' कर रहा था। सूत्रों ने बताया कि मंडोली जेल में आने के लिए 5 से 10 लाख रुपये तक का रेट चल रहा है। भीतर फोन भेजने के लिए एक लाख रुपये तक खर्च किए जा रहे हैं। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी सुनवाईपुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर-2 सबसे सेफ जेल है। यहां पर फोन का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। हरियाणा की भोंडसी जेल और पंजाब की बठिंडा जेल में बंद अपराधियों का कनेक्शन भी बाहर से कटा है। मंडोली जेल में फोन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में जेल से अपराध कर रहे बदमाशों को बाहर भेजने पर काम चल रहा है। दिल्ली की अदालतों में इन पर चल रहे मुकदमों में इनकी सुनवाई विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करवाई जाएगी। हरियाणा, राजस्थान, यूपी और पंजाब के गैंगस्टर और बदमाश भी दिल्ली की जेलों में हैं, जिनको उनके राज्यों में शिफ्ट किया जाएगा।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now