Top News
Next Story
NewsPoint

दिल्ली समेत देश के 22 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, टार्गेट पर जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध ठिकाने

Send Push
नई दिल्ली: दिल्ली समेत कई राज्यों में कल रात नैशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) ने टेरर फंडिंग और साजिश के एक बड़े मामले में छापेमारी की। बताया गया है कि छापेमारी में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का देशव्यापी नेटवर्क निशाने पर था। कुल 5 राज्यों के 22 स्थानों पर ये छापेमारी हुई।दिल्ली के अलावा NIA की टीमें जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और असम में दबिश देने पहुंची थीं। मकसद जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध ठिकानों पर छापा मारना था। पहली बार NIA का इतना बड़ा ऐक्शन इस कार्रवाई को लेकर माना जा रहा है कि ऐसा पहली बार है, जब NIA ने पैन इंडिया स्तर पर जैश के नेटवर्क पर इतनी बड़ा एक्शन लिया है। दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट में स्थित मुस्तफाबाद में भी देर रात 3 बजे NIA ने छापेमारी की। पुलिस सूत्र ने बताया, इस ऑपरेशन में NIA के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और स्थानीय दयालपुर थाने की पुलिस भी शामिल थी। इस दौरान पुलिस टीम को वहां संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है। कुछ लोगों से पूछताछ भीअधिकारियों ने कुछ लोगों को नोटिस भी जारी किया है। 1 या 2 लोगों से पूछताछ करने के लिए उन्हें हिरासत में भी लेने की खबर है। NIA के आला अधिकारियों की ओर से दिल्ली पुलिस से दो महिला पुलिसकर्मियों समेत 10 पुलिसकर्मियों की मांग की गई थी। इन पुलिसकर्मियों के अलावा स्पेशल स्टाफ की टीम से भी कुछ पुलिसकर्मी छापेमारी में भेजे गए थे। फिलहाल पुलिस टीम को वहां से क्या कुछ मिला है, इस पर कोई भी खुलकर कुछ नहीं बोल रहा है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now