Top News
Next Story
NewsPoint

उदयपुर में पैंथर के मुंह लगा इंसान का खून, 12 दिन में 7 काे मार डाला, आज सुबह कमला कुंवर राजपूत बनीं शिकार

Send Push
उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में गोगुंदा इलाके का आदमखोर पैंथर यानी पैंथर ने लोगाें की नींद उड़ा दी है। इंसान का खून मुंह लगने के बाद इस पैंथर ने 12 दिनों में 7 लोगों को मौत के घाट उतारा है। लोगों पर हमला कर चुके इस पैंथर ने मंगलवार को एक और महिला की जान ले ली है। यह घटना केलवा के खेड़ा गांव की है, जहां महिला कमला कुंवर राजपूत पर पैंथर ने हमला कर दिया। सोमवार को मंदिर के पुजारी को बनाया था शिकारकमला कुंवर अपने घर के पास बने बाड़े में जानवरों को चारा डालने गई थीं, तभी पैंथर ने उन पर हमला कर दिया। उनका क्षत-विक्षत शरीर बाड़े से कुछ दूरी पर मिला। इसी इलाके में एक दिन पहले ही मंदिर के बाहर सो रहे पुजारी को भी पैंथर ने मार डाला था। 15 से ज्यादा पिंजरे लगाए हैं, लेकिन पैंथर अभी नहीं फंसावन विभाग ने पैंथर को पकड़ने के लिए 15 से ज्यादा पिंजरे लगाए हैं, लेकिन पैंथर अभी तक किसी भी पिंजरे में नहीं फंसा है। एक दिन पहले ही उसी गांव के पास एक बाइक सवार पर भी पैंथर ने हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन बाइक सवार ने शोर मचाकर उसे भगा दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि पैंथर गांव के पास एक गुफा में रहता है और सुबह होते ही आबादी वाले इलाके में आ जाता है। इस डर से लोग लाठी और हथियार लेकर चल रहे हैं। वन विभाग की 12 टीमें लगातार पैंथर को ट्रैक करने की कोशिश कर रही हैं। अब तक 4 पैंथर पकड़ में आए, आदमखोर अब भी बाहरइससे पहले भी गोगुंदा के छाली, माजावड और बाघदडा गांव में पैंथर के हमले हो चुके हैं। वन विभाग ने तब एक दर्जन पिंजरे लगाए थे और 4 पैंथर पकड़े गए थे। चूंकि पकड़े गए सभी तेंदुओं के दांत टूटे हुए थे, इसलिए वन विभाग को लगा था कि आदमखोर पैंथर पकड़ा गया है। 225 कर्मचारी, अधिकारी, जवान तैनातलेकिन पिछले 2 दिनों में हुए हमलों से साफ़ है कि आदमखोर पैंथर अब भी आज़ाद है। गोगुंदा के आधा दर्जन गांवों में वन विभाग के 100 से ज्यादा कर्मचारी और पुलिस के 125 से ज्यादा जवान तैनात हैं। उदयपुर के अलावा राजसमंद, जोधपुर, देसूरी और रणथंबोर की रेस्क्यू टीम भी पैंथर को पकड़ने के लिए गोगुंदा पहुंच चुकी है। ग्रामीण पैंथर को मार गिराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग उसे ट्रेंकुलाइज करने या पिंजरे में पकड़ने की कोशिश कर रहा है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now