Top News
Next Story
NewsPoint

हर कोई कर सकेगा ITI में पढ़ाई, शुरू हो रहे फ्री शॉर्ट टर्म कोर्स, नौकरी और कमाई में होगा फायदा

Send Push
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में जल्द युवाओं के साथ-साथ 30 से ऊपर की उम्र के लोग भी कोर्स कर सकेंगे। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा की ओर से राज्य के कई आईटीआई में शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू करने की योजना है। जैसे- गुड़गांव के एमजी रोड स्थित राजकीय मॉडल आईटीआई सेक्टर-14 में सोलर टेक्नीशियन सहित अन्य कोर्स शुरू होने वाले हैं। यहां कम अवधि के लिए प्लंबर कोर्स भी कराया जा चुका है। 42 साल तक का कोई भी व्यक्ति कर सकता है कोर्ससरकार की ओर से महर्षि कश्यप कौशल विकास योजना चलाई जाएगी। इसके तहत आईटीआई संस्थानों में 30 दिन, 45 दिन, 60 दिन और 90 दिन के कोर्स करवाए जाएंगे। हर कोर्स की अवधि ट्रेड के अनुसार निर्धारित की गई है। योजना के तहत 18 से 42 वर्ष के आयु के युवाओं व प्रौढ़ अभ्यर्थियों को स्किल ट्रेनिंग देने के लिए निशुल्क कोर्स करवाए जाएंगे। जल्द ही इस योजना पर आईटीआई संस्थानों में काम शुरू कर दिया जाएगा। इसमें आईटीआई पास ही नहीं बल्कि ग्रैजुएशन, पोस्ट ग्रैजुएशन, डिप्लोमा व अन्य डिग्री करने वाले अभ्यर्थी भी दाखिला ले सकेंगे। नौकरी और कमाई में मिलेगी मददसरकार की ओर से महर्षि कश्यप कौशल विकास योजना आईटीआई संस्थानों के लिए शुरू की गई है। योजना के तहत कम अवधि वाले कोर्स शुरू करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना और कार्य कौशल प्रदान करना है। ये कोर्स करने के बाद युवा व प्रौढ़ स्वरोजगार स्थापित किया जा सकेगा। वहीं, ज्यादा लोग कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन कर पाएंगे।कोर्स में अभ्यर्थियों को पूर्ण प्रशिक्षण व तकनीक की जानकारी दी जाएगी। आईटीआई की ओर से अभ्यर्थियों को कोर्स पूरा करने पर प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। मॉडल आईटीआई के प्रिंसिपल जयदीप कादियान ने बताया कि संस्थान में पहले भी कम अवधि वाले कोर्स चलाए जा चुके हैं। आगामी योजना सोलर टेक्नीशियन सहित अन्य कई कोर्स संचालित करने की है। विभाग की ओर से शॉर्ट टर्म कोर्स चलाने संबंधी निर्देश जारी होने के बाद कोर्स के समय, दिन जैसी आगे की प्रक्रिया पर काम होगा।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now