Top News
Next Story
NewsPoint

Box Office: 'स्त्री2' की कमाई 'पुष्पा' की तरह झुकेगी नहीं, 46वें दिन भी शाहरुख की 'जवान' से 2.3 करोड़ ज्यादा

Send Push
राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी जैसे शानदार सितारों से सजी फिल्म 'स्त्री 2' के बारे में जितना कहा जाए वो कम है। फिल्म जहां ओटीटी पर रिलीज कर दी गई है, वहीं सिनेमाघरों में भी लोगों पर इसका नशा अब तक दिख रहा है। फिल्म को रिलीज हुए 46 दिन गुजर चुके हैं लेकिन इसकी कमाई है जो 'पुष्पा' की तरह झुकने का नाम नहीं ले रही।करीब 50 से 100 करोड़ के बीच खर्च कर बनाई गई ये साधारण सी फिल्म दर्शकों के सिर चढ़कर पहले दिन से ही बोल रही। इस फिल्म मे बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों के ढेरों रेकॉर्ड तोड़ डाले हैं। इसने पिछले साली रिलीज सारी बम्पर कमाई करने वाली फिल्मों 'पठान', 'जवान', 'एनिमल' और 'गदर 2' के कई रेकॉर्ड्स ध्वस्त किए। 46वें दिन जहां फिल्मों में जान न के बराबर रह जाती है, वहीं ये अब तक बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रही है। 'स्त्री 2' ने 46वें दिन भी दंगल कमाई की, 'जवान' से 8 गुना अधिक कमाईsacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने 45वें और 46वें दिन भी दंगल कमाई की है। जहां 46वें दिन शाहरुख खान की और बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म 'जवान' ने हिन्दी में केवल 35 लाख की कमाई की थी वहीं 'स्त्री 2' ने 2.30 करोड़ अधिक कमाई की है। इस फिल्म ने रविवार को 46वें दिन करीब 2.65 करोड़ रुपये की कमाई की। कुल मिलाकर इस फिल्म ने देसी बॉक्स ऑफिस पर अब तक 588.25 करोड़ की कमाई कर ली है। 'स्त्री 2' का वर्ल्डवाइड कलेक्शनवहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तरफ नजर डालें तो फिल्म ने कुल मिलाकर 834.50 करोड़ के करीब कमाई कर ली है। वहीं विदेशों में इसने करीब 134 करोड़ के आसपास कमाई की है। इस फिल्म के इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो इसने करीब 700 करोड़ के आसपास कमा ली है। क्या है 'स्त्री 2' की कहानीबता दें कि 'स्त्री 2' साल 2018 में रिलीज हुई 'स्त्री' की सीक्वल फिल्म है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने बच्चों से लेकर बड़ों तक का जमकर मनोरंजन किया है और यही वजह है कि लोगों का प्यार उनपर इस कदम बरस रहा है। इस बार कहानी है 'चंदेरी' गांव में सरकटा के आंतक की, जो उस गांव में चुन चुनकर उन लड़कियों को निशाना बनाता है जो मॉडर्न खयालात की हैं। आखिरकार बिक्की (राजकुमार राव) और उनकी टीम मिलकर कैसे चंदेरी गांव से इस राक्षस का अंत करती है, फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now