Top News
Next Story
NewsPoint

Sagar: JP थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, कन्वेयर बेल्ट में फंसकर जलते कोयले में गिरे मजदूर की मौत, मजदूरों ने किया हंगामा

Send Push
सागरः मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना में स्थित जेपी थर्मल पावर प्लांट में हादसा हो गया। गुरूवार दोपहर में कोल हैंडलिंग प्लांट में एक मजदूर अचानक कन्वेयर बेल्ट में फंस गया। जब तब अन्य मजदूर कुछ समझ पाते बेल्ट में फंसा मजदूर काफी घायल हो गया और गर्म कोयले के संपर्क में आने से झुलस गया। जब तक प्लांट बंद कर मजदूर को बाहर निकाला गया, उसकी जान जा चुकी थी। उसका एक अन्य साथी भी गंभीर रूप से झुलस गया है।हादसे के बाद मजदूर और परिजन एकत्रित हो गए और जेपी थर्मल पावर प्लांट के बाहर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। वे मृतक के परिजन को स्थाई नौकरी और 50 लाख मुआवजा मांग रहे थे। रात 11 बजे तक मौके पर प्रदर्शन जारी था। थर्मल पावर प्लांट में हादसाजानकारी अनुसार गुरूवार दोपहर जेपी थर्मल पावर प्लांट के अंदर कोल हैंडलिंग प्लांट स्थित कन्वेयर बेल्ट काम के दौरान जाम हो गया। सफाई के लिए जौध गांव निवासी सरदार पिता रामप्रसाद चढ़ार (48 साल) बेल्ट पर चढ़ा था। इसी दौरान अचानक किसी ने कन्वेयर बेल्ट को चालू कर दिया। इससे सरदार चढ़ार कन्वेयर बेल्ट से कोयले से भरे बंकर में गिरे। बचाने वाला साथी भी झुलसावहीं, सरदार को बचाने की कोशिश सिरचौंपी निवासी साथी कर्मचारी वकील पिता शरीफ खान (30 साल) ने की थी। लेकिन, वह सरदार को बचा नहीं सका और खुद झुलस गया। उधर सरदार चढ़ार बंकर में गिरने के बाद कन्वेयर बेल्ट में फंस गया और उसकी मृत्यु हो गई। शव को निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। घायल को सागर किया रेफरघायल वकील को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। हालांकि गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार उपरांत उसे सागर रैफर कर दिया गया है। इधर बता दें कि बीते दो महीनों में जेपी पावर प्लांट के अंदर मजदूर की मौत की यह तीसरी घटना है। बावजूद इस पर पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया। 8 घंटे गेट पर हंगामा और धरना जारीप्लांट के अंदर मजदूर सरदार चढ़ार की मृत्यु की सूचना जैसे ही गांव व परिजन तक पहुंची तो हंगामा मच गया। सभी गेट पर एकत्रित हो गए। उन्होंने अधिकारियों को गेट पर बुलाने की जिद पकड़ ली। बाद में वे एक परिजन को स्थाई नौकरी व 50 लाख मुआवजे की मांग करने लगे। देर रात तक धरना प्रदर्शन चालू था। रात में बीना विधायक निर्मला सप्रे सहित कई स्थानीय नेता भी मौके पर पहुंच गए थे। जानकारी अनुसार जेपी थर्मल पॉवर प्रबंधन न 20 लाख मुआवजा देने तक तैयार हो गया था, लेकिन परिजन 50 लाख पर अड़े थे।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now