Top News
Next Story
NewsPoint

SBI PO Notification 2024 Date: आने वाला है एसबीआई पीओ एग्जाम 2024 नोटिफिकेशन! देख लें ताजा अपडेट

Send Push
SBI Bank PO Recruitment 2024: बैंक में गवर्नमेंट जॉब के लिए पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। जल्द ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) प्रोबेशनरी ऑफिसर ( Bank PO) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। बैंक ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। एसबीआई पीओ 2024 आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर ऑनलाइन फॉर्म भरने भी शुरू हो जाएंगे। वहीं इस बार पीओ की वैकेंसी ज्यादा निकलने की संभावना है। ऐसे में उम्मीदवारों के पास बैंक सरकारी नौकरी पाने के अच्छे अवसर होंगे। SBI PO 2024 Notification PDF: कब जारी होगाबता दें कि पिछले दो सालों से एसबीआई पीओ के लिए सितंबर महीने में ही नोटिफिकेशन जारी कर रहा था लेकिन इस बार इसमें देरी हुई है। साल 2023 में एसबीआई ने 2 हजार पदों के लिए 6 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके बाद 7 सितंबर से आवेदन शुरू हो गए थे। वहीं 2022 में 1673 पदों पर 21 सितंबर को एसबीआई पीओ नोटिफिकेशन आ गया और 22 सितंबर से फॉर्म भरने चालू हो गए थे। वहीं इस साल अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। लेकिन अब ऐसी संभावना है कि इस हफ्ते या अगले हफ्ते तक SBI PO Official Notification PDF जारी कर सकता है। Bank PO Eligibility: क्या चाहिएएसबीआई पीओ में नोटिफिकेशन आने के बाद आवेदन प्रक्रिया शूरू जाएगी। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। वहीं जो अभ्यर्थी ग्रेजुएशन कोर्स के लास्ट ईयर में हैं, वो भी इसमें अप्लाई कर सकेंगे। हालांकि उन्हें चयन के बाद इंटरव्यू के दौरान मार्कशीट या डिग्री दिखानी होगी। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी एज लिमिट में आरक्षित वर्गों को छूट दी जाती है। SBI PO Selection Process: चयन प्रक्रिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) प्रोबेशनरी ऑफिसर का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए करता है। लिखित परीक्षा में प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम शामिल होता है। जिसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के बेस पर चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट तैयार होती है। बता दें कि एसबाई पीओ प्रारंभिक परीक्षा इस साल नवंबर 2024 में होनी संभावित है। ऐसे में भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now